scriptसीकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की कवायद तेज, देखें कैसा दिखता है हमारा कॉलेज | Patrika News
सीकर

सीकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की कवायद तेज, देखें कैसा दिखता है हमारा कॉलेज

सीकर. सांवली में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति से शिक्षा नगरी सीकर की धाक प्रदेशभर में और मजबूत होगी।

सीकरOct 28, 2020 / 09:24 pm

Sachin

sikar news
1/8

मेडिकल कॉलेज को लेटर ऑफ परमिशन मिलने के बाद मेडिकल एज्युकेशन विभाग की पहली प्राथमिकता इस सत्र से नया बेच शुरू कराना और मेडिकल कॉलेज के अधीन पांच सौ बेड का नया अस्पताल शुरू कराना है।

sikar news
2/8

गौरतलब हेै कि सीकर मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद सीकर के अलावा झुंझुनूं, नागौर और चूरू जिले के मरीजों को भी फायदा मिलेगा।

sikar news
3/8

उन्हें उपचार के लिए जयपुर नहीं जाना होगा। हालांकि इससे मेडिकल कॉलेज पर भी शुरू होते ही भार बढऩे की संभावना है।

sikar news
4/8

जिसको देखते ही हुए कॉलेज प्रशासन हर तरह की व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटा है।

sikar news
5/8

बुधवार को भी मेडिकल कॉलेज का प्रशासन इसी कवायद में जुटा रहा।

sikar news
6/8

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डा. केके वर्मा ने बताया कि कॉलेज को

sikar news
7/8

स्वीकृति मिलने के बाद अब प्रशासनिक भवन के पास की पांच हेक्टैयर जमीन पर ही 500 बेड का नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा।

sikar news
8/8

गौरतलब है कि दस साल की सियासत के बाद सीकर के श्रीकल्याण मेडिकल कॉलेज में नवंबर में काउंसलिंग से प्रवेश की प्रकिया शुरू होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Sikar / सीकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की कवायद तेज, देखें कैसा दिखता है हमारा कॉलेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.