
मेडिकल कॉलेज को लेटर ऑफ परमिशन मिलने के बाद मेडिकल एज्युकेशन विभाग की पहली प्राथमिकता इस सत्र से नया बेच शुरू कराना और मेडिकल कॉलेज के अधीन पांच सौ बेड का नया अस्पताल शुरू कराना है।

गौरतलब हेै कि सीकर मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद सीकर के अलावा झुंझुनूं, नागौर और चूरू जिले के मरीजों को भी फायदा मिलेगा।

उन्हें उपचार के लिए जयपुर नहीं जाना होगा। हालांकि इससे मेडिकल कॉलेज पर भी शुरू होते ही भार बढऩे की संभावना है।

जिसको देखते ही हुए कॉलेज प्रशासन हर तरह की व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटा है।

बुधवार को भी मेडिकल कॉलेज का प्रशासन इसी कवायद में जुटा रहा।

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डा. केके वर्मा ने बताया कि कॉलेज को

स्वीकृति मिलने के बाद अब प्रशासनिक भवन के पास की पांच हेक्टैयर जमीन पर ही 500 बेड का नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि दस साल की सियासत के बाद सीकर के श्रीकल्याण मेडिकल कॉलेज में नवंबर में काउंसलिंग से प्रवेश की प्रकिया शुरू होगी।