फतेहपुर रोड पर खटीकान प्याऊ के पास हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। सीकर से चूरू जा रही रोडवेज बस की टक्कर से वार्ड दस इस्लामिया स्कूल के पास का निवासी बाइक सवार युसुफ (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने बस के चालक और परिचालक से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे फतेहपुर रोड चौकी के जवानों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। चालक परिचालक का बचाव करने पर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
यहां देखें सीकर की घटना का वीडियो पथराव में चौकी प्रभारी शिवराज सिंह और एक सिपाही के सिर में चोट आई। इसके बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ एक बारगी हट गई। लेकिन बाद में आक्रोशित युवाओं ने लाठियों से बस के शीशे तोड़ दिए और पुलिस के सामने ही बस में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
फतेहपुर रोड पर तनाव के हालात होने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पत्थर बरसा रही भीड़ को लाठीवार कर खदेड़ा। पुलिस ने गलियों में घुसकर युवकों पर कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 50 से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा करीब 150 घरों की तलाशी ली गई है। पुलिस ने मौके पर हालत गंभीर होने के कारण राजमार्ग पर जाब्ता तैनात कर रखा है।
हादसे में घायल युसुफ की हालत गंभीर होने पर उसे सीकर के कल्याण अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फतेहपुर रोड पर तनाव के हालात होने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पत्थर बरसा रही भीड़ को लाठीवार कर खदेड़ा।