सीकर

जन्मदिन मनाने आए तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत के दूसरे दिन दिखा खौफनाक मंजर

Accident at Harsh Mountain : यह दर्द और मातम भरी कहानी जिला प्रशासन के साथ हमारे नेताओं की विफलता को बताती है।

सीकरJun 17, 2019 / 06:35 pm

Naveen

जन्मदिन मनाने आए तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत के दूसरे दिन दिखा खौफनाक मंजर

सीकर।
accident at Harsh mountain : यह दर्द और मातम भरी कहानी जिला प्रशासन के साथ हमारे नेताओं की विफलता को बताती है। Sikar के एकमात्र पहाड़ी पर्यटक स्थल हर्ष पर्वत ( Harsh Mountain in Sikar ) इलाके में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने तीन लोगों ( Three Died at Harsh Mountain ) की जान ले ली। चूरू से सीकर में जन्मदिन मनाने आए एक परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। देर रात तक चले रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान मौजूद लोगों ने सरकार की नाकामी को भी जमकर कोसा। इसकी मुख्य वजह रात के समय उजाले की कोई व्यवस्था नहीं होना और टूटी सडक़ है। कहने को तो जिला प्रशासन हर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करता है दावा भी किया जाता है इसमें जिले की सभी समस्याओं पर चर्चा होती है। लेकिन जिले के हुक्मरानों ने लोगों की जान ले रही इस सडक़ की कभी चिन्ता नहीं की।

शनिवार को हुए हादसे के बाद चूरू जिले के दो घरों में आंसू और सिसकियों का दौर थमा भी नहीं कि रविवार देर शाम टूटी सडक़ के कारण एक कार का टायर फट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके बाद भी जिम्मेदार चैन की नींद में है। इससे इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। कहना है कि हर्ष पर्वत की सुध लेने कोई नहीं आता है। शनिवार के हादसे में 600 मीटर नीचे गिरी कार को दूसरे दिन भी नहीं निकाला जा सका।

कार को देखने खाई में उतरे लोग
खाई में गिरने के हादसे की दिनभर लोगों की जुबां पर चर्चा रही। घटना स्थल का नजारा देखने के लिए भी कई लोग हर्ष पहुंचे। इसी बीच कई युवा गहरी खाई में उतरकर कार को देखते हुए नजर आए। गिरने के दौरान कार के कई हिस्से चटानों से टकराकर टूट गए।

Accident at Harsh Mountain : यह दर्द और मातम भरी कहानी जिला प्रशासन के साथ हमारे नेताओं की विफलता को बताती है।

600 मीटर नीचे खाई में गिरी, दो के शव मिले

हादसे में घायल एक युवक ने बताया कि वह चूरू से हर्ष दर्शनों के लिए आए हुए थे। वापस आते समय गाड़ी आनियत्रिंत होकर दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। जैसे ही गाड़ी पहली बार किसी पहाड़ी से टकराई तो वह शीशा टूटने की वजह से वह नीचे गिर गया और गाड़ी देखते ही देखते 600 मीटर नीचे खाई में गिर गई। पांच सात मिनट जैसे-तैसे वह हिम्मत कर खड़ा हुआ और दोस्तों के गाड़ी में होने की बात याद आते ही पहाड़ी पर दौडऩे लगा। लगभग 20 मिनट बाद हर्ष मार्ग पर पहुंचा। यहां युवक के जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए। युवक ने जब पूरी तरह घटना बताई तो गांव के कुछ युवक तत्काल खाई की तरफ उतर गए। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गए। ग्रामीण व रेसक्यू टीम काफी देर की मशक्त के बाद गाड़ी के पास पहुंची। इस दौरान कार में दो जनों के शव मिले, जबकि अन्य घायल थे।

Accident at Harsh Mountain : यह दर्द और मातम भरी कहानी जिला प्रशासन के साथ हमारे नेताओं की विफलता को बताती है।

दीवार तोडकऱ पत्थरों के साथ लुढकती गई कार
हर्ष पहाड़ी पर अनियंत्रित कार दीवार तोडकऱ पत्थरों के साथ लुढक़ती हुई खाई में चली गई। खाई में बने पेड़ भी कार को नहीं रोक सके। खाई में गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोगों की जान बचाने के लिए गांव के लोग रात के अंधेरे में भी कार के पास पहुंच गए और घायलों व मृतकों को बाहर निकाल लिया। एक घायल पहले ही गिर गया

 

यह भी पढ़ें

VIDEO – 600 फिट पहाड़ी से नीचे गिरी कार से लोगों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी में बनाई मानव श्रृंखला, तीन बचे- तीन की मौत

फादर्स डे पर अपने पिता की आंखों की रोशनी दिलाने वाले दो बेटों का ऐसे छूटा जिंदगी से साथ

रिश्तेदार से मिलने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, चार साल के बेटे ने खोया पिता

Hindi News / Sikar / जन्मदिन मनाने आए तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत के दूसरे दिन दिखा खौफनाक मंजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.