15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: रींगस जंक्शन पर खर्च होगें 17 करोड़

सीकर.रींगस उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम विकास पुरवर ने शनिवार दोपहर में रींगस जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर समय पर कार्य पूरा करने सहित उच्च गुणवत्ता के कार्यों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Nov 05, 2023

VIDEO: रींगस जंक्शन पर खर्च होगें 17 करोड़

VIDEO: रींगस जंक्शन पर खर्च होगें 17 करोड़

सीकर. रींगस उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम विकास पुरवर ने शनिवार दोपहर में रींगस जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर समय पर कार्य पूरा करने सहित उच्च गुणवत्ता के कार्यों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए। डीआरएम ने जंक्शन का दो घंटे से भी अधिक समय तक जायजा लिया। डीआरएम विकास पुरवर अधिकारियों सहित दोपहर करीब 12 बजे जंक्शन पर पहुंचे। इस दौरान यहां पर अमृत भारत योजना में चल रहे 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। एक एक प्रोजेक्ट की अधिकारियों से जानकारी ली। पूरे रेलवे जंक्शन, जंक्शन के बाहर तक का जायजा लिया। इस दौरान मनीज गोयल, मुकेश सैनी प्रेमी राज दायमा आरआर शर्मा एसएस नारायण मुकेश डागर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

ये होने हैं विकास कार्य

रींगस जंक्शन पर अमृत भारत योजना में 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्य होने हैं। इसके तहत जंक्शन पर रिमॉडलिंग का काम भी शुरू हो गया है। इन कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार को डीआरएम आए थे। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के तहत रिमॉडलिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग प्रतिक्षालय, स्वचालित सीढ़ियां, प्लेटफार्म जन सुविधाए शामिल हैं।

भीड़ देख संभावित रास्तों पर भी मंथन

जिस समय डीआरएम निरीक्षण के लिए जंक्शन पर पहुंचे उस समय रूणिचा एक्सप्रेस तथा प्रयोग राज एक्सप्रेस तथा एक अन्य ट्रेन का समय था। जैसे ही डीआरएम जंक्शन पर पहुंचे वैसे ही रूणिचा एक्सप्रेस तथा इसके बाद प्रयागराज एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची। भारी भीड़ देख कर उन्होंने निकास व प्रवेश द्वार के लिए चर्चा की। इसमें टंकी के पास तथा खाटू रोड (फाटक सं.108) की तरफ एक गेट पर भी विचार विमर्श किया गया। इससे यात्रियों की सुविधानुसार विकसित किया जा सकेगा तथा इससे यात्रियों को सुविधा मिल पायेगी। प्लेटफार्म को भी चौड़ा करना प्रस्तावित है। डीआरएम ने बुकिंग यात्री प्रतीक्षालय, यात्री सुविधा पार्किंग पर चर्चा कर जल्द से जल्द रिमॉडलिंग के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।