सीकर

राजस्थान में यहां बरसात से नदियों में आया उफान, कई गांवों का टूटा संपर्क

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सावन के बादल झूमकर बरस रहे हैं। बुधवार रात को शुरू हुआ बरसात का दौर अब भी लगातार जारी है।

सीकरJul 25, 2019 / 01:21 pm

Vinod Chauhan

बरसात से नदियों में आया उफान, कई गांवों का टूटा संपर्क

सीकर.

राजस्थान के सीकर जिले में सावन के बादल झूमकर बरस रहे हैं। बुधवार रात को शुरू हुआ बरसात का दौर अब भी लगातार जारी है। जिलेभर में रुक रुककर तो कहीं लगातार बरसात का दौर जारी है। पिछले 16 घंटों से हो रही बारिश से पूरा जिला जल निमग्न नजर आ रहा है। सड़कें दरियां बन गई है तो नदियां भी उफान पर है। जिससे रास्ता बंद होने पर कई गांवों का संपर्क टूट गया है। नदी इलाकों से एक दूसरे गांव में जाने वाले वाहनों की आवाजाही रुकने से जगह जगह लंबा जाम लग गया है। Heavy rain in sikar

कातली और कोछोर नदी में उफान
बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई बरसात से जिले की ज्यादातर पहाड़ी और बरसाती नदियों में पानी आ गया है। खंडेला की कोटड़ी लुहारवास की ओर बहने वाली कातली नदी और जीणमाता के पास बहने वाली कौछोर नदी में पानी उफान मार रहा है। नदियों में पानी आने से जहां नजदीकी इलाकों में पानी की पूर्ति की संभावना बढऩे से खुशी का माहौल है, तो वहीं नदी मार्ग बंद होने से वहां से गुजरने वाला यातायात ठप्प हो गया है। सुबह से बह रही कातली सरीखी नदी पर तो वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

 

यह भी पढ़ें

सीकर में बाढ़ जैसे हालात, 40 कॉलोनियां जलमग्न्र, रेलवे प्लेटफार्म तक भरा पानी, जयपुर से SDRF की टीम रवाना


डेढ दशक बाद नदियों में पानी
सीकर जिले में कोई भी नियमित नदी नहीं है। सभी पहाड़ी और बरसाती नदियां है। जो तेज बरसात में ही बहती है। पिछले कई सालों में बरसात कम होने पर इन नदियों में पानी नहीं आया था। लेकिन, बुधवार से लगातार हो रही बरसात ने इन नदियों को फिर जलमग्न कर दिया है। जिले में कई नदियां ऐसी है जिनमें करीब डेढ दशक बाद पानी आया है।

मौसम विभाग का अलर्ट ( IMD Alert )
इधर, बरसात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट अब भी जारी है। विभाग ने अगले 48 घंटों में अंचल में बरसात लगातार होने का अनुमान लगाया है। जिसको देखकर जिले में आपदा प्रबंधन सक्रिय हो गया है। जगह जगह टीम ने दौरा शुरू कर बरसात से परेशान लोगों को राहत पहुंचाना शुरू कर दिया है। वहीं, बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए भी तैयारी कर ली है।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में यहां बरसात से नदियों में आया उफान, कई गांवों का टूटा संपर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.