सीकर

खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

बाबा श्याम के भक्तों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेवाड़ी से रींगस तक की ये ट्रेन चार जून से संचालित होगी। जिसका ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर होगा।

सीकरMay 01, 2024 / 08:14 pm

Kamlesh Sharma

सीकर। बाबा श्याम के भक्तों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेवाड़ी से रींगस तक की ये ट्रेन चार जून से संचालित होगी। जिसका ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा (09637) 4,5,11,12,18,19,23,25 व 26 मई को रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा उन्हीं दिनों में 3 बजे रवाना होकर 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेल में द्वितीय साधारण श्रेणी के आठ व गार्ड श्रेणी के दो डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

Hindi News / Sikar / खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.