उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा (09637) 4,5,11,12,18,19,23,25 व 26 मई को रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा उन्हीं दिनों में 3 बजे रवाना होकर 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेल में द्वितीय साधारण श्रेणी के आठ व गार्ड श्रेणी के दो डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।