जानें किन जिलों में कौनसा अलर्ट rain alert in rajasthan
मौसम विभाग ने 16 जून के लिए बीकानेर व जालौर तथा 17 को जून के लिए बीकानेर, जोधपुर, नागौर, जालौर और पाली में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जहां 204.4 एमएम (Very Heavy Rain Alert)से भी ज्यादा बरसात की चेतावनी है। इसके अलावा 16 जून को जैसलमेर, जोधपुर, पाली और जालौर तथा 17 जून को जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जहां 115.6 से 204.4 एमएम तक बरसात हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने 16 को बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर तथा 17 को चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 एमएम तक बरसात की संभावना जताई है।
आज 16 जिलों में होगी बारिश
toay rain alert in rajasthan. मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है। इस संबंध में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झुंझुनंू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली और गंगानगर में 30 से 40 किलोमीटर की हवाओं के साथ कुछ जगहों पर बादल गरज के साथ बरस सकते हैं।
मजदूरों की छुट्टी, एडवेंचर बंद
अति भारी बारिश की संभावना के बीच सरकार ने प्रभावित जिलों में एडवेंचर व पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। कुछ जिलों में मनरेगा कर्मचारियों की भी शुक्रवार व शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है। कुछ इलाकों में प्रशासन मुनादी करवाकर सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है।