सीकर

Weather Update: राजस्थान में बिपरजॉय को लेकर रेड, ऑरेंज व येलो तीनों अलर्ट, आज 16 जिलों में होगी बारिश

Red Alert of heavy rain in rajasthan सीकर. अरब सागर से उठा भारी चक्रवात बिपरजॉय का असर राजस्थान में गुरुवार शाम से दिखने लगेगा। शुक्रवार व शनिवार को अत्यंत भारी बरसात के साथ ये अपने चरम पर होगा।

सीकरJun 15, 2023 / 11:02 am

Sachin

ALERT: राजस्थान में बिपरजॉय को लेकर रेड, ऑरेंज व येलो तीनों अलर्ट, आज 16 जिलों में होगी बारिश

Red, Orange and Yellow all three alerts regarding Biparjoy in Rajasthan. it will rain in 16 districts today. सीकर. अरब सागर से उठा भारी चक्रवात बिपरजॉय का असर राजस्थान में गुरुवार शाम से दिखने लगेगा। शुक्रवार व शनिवार को अत्यंत भारी बरसात के साथ ये अपने चरम पर होगा। जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के जिलों के लिए रेड, ऑरेंज व येलो तीनों अलर्ट जारी किए हैं। वहीं, भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सरकार व प्रशासन ने भी संभावित प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में 204.4 एमएम से भी ज्यादा मूसलाधार बारिश हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

जानें किन जिलों में कौनसा अलर्ट rain alert in rajasthan
मौसम विभाग ने 16 जून के लिए बीकानेर व जालौर तथा 17 को जून के लिए बीकानेर, जोधपुर, नागौर, जालौर और पाली में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जहां 204.4 एमएम (Very Heavy Rain Alert)से भी ज्यादा बरसात की चेतावनी है। इसके अलावा 16 जून को जैसलमेर, जोधपुर, पाली और जालौर तथा 17 जून को जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जहां 115.6 से 204.4 एमएम तक बरसात हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने 16 को बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर तथा 17 को चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 एमएम तक बरसात की संभावना जताई है।

आज 16 जिलों में होगी बारिश
toay rain alert in rajasthan. मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है। इस संबंध में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झुंझुनंू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली और गंगानगर में 30 से 40 किलोमीटर की हवाओं के साथ कुछ जगहों पर बादल गरज के साथ बरस सकते हैं।

मजदूरों की छुट्टी, एडवेंचर बंद
अति भारी बारिश की संभावना के बीच सरकार ने प्रभावित जिलों में एडवेंचर व पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। कुछ जिलों में मनरेगा कर्मचारियों की भी शुक्रवार व शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है। कुछ इलाकों में प्रशासन मुनादी करवाकर सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है।

Hindi News / Sikar / Weather Update: राजस्थान में बिपरजॉय को लेकर रेड, ऑरेंज व येलो तीनों अलर्ट, आज 16 जिलों में होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.