scriptRBSE 12th Result 2024: सीकर में किसान के बेटे का कमाल, साइंस में आए इतने नंबर | RBSE 12th Result 2024 : Harish from Sikar scored 99.20 percent marks in 12th Science Board | Patrika News
सीकर

RBSE 12th Result 2024: सीकर में किसान के बेटे का कमाल, साइंस में आए इतने नंबर

RBSE 12th Result 2024 : हरीश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

सीकरOct 23, 2024 / 04:07 pm

Rakesh Mishra

RBSE 12th Result 2024 : यदि मन में कुछ करने का जुनून हो तो तमाम मुसीबतों को मात देकर इतिहास रचा जा सकता है। पिता के संघर्ष, मां की प्रेरणा और शिक्षकों के मागदर्शन को आधार बनाकर अपने लक्ष्य की तरफ जुटा तो परिणाम देखकर चेहरा खुशी से खिल उठा है। यह कहानी है कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग में 99.20 फीसदी अंक हासिल करने वाले सीकर के होनहार हरीश की। दसवीं कक्षा के मुकाबले उन्होंने 4.83 फीसदी अंक ज्यादा हासिल किए हैं। हरीश के हिंदी में 99 और इंग्लिश में 97 नंबर आए। वहीं फिजिक्स, केमेस्ट्रि और बॉयोलॉजी में 100 में से 100 अंक आए।

पिता करते हैं खेती

मूलत: बीकानेर निवासी हरीश अपने अरमानों को पूरा करने के लिए दो साल पहले शिक्षानगरी में आया। हरीश के पिता वीरेन्द्र सिंह खेती करते हैं और ममता गृहिणी हैं। हरीश का सपना पहले डॉक्टर बनना और फिर सिविल सेवा की तैयारी करना है। उन्होंने बताया कि सफलता में स्कूल का अहम रोल रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में चार बार रिविजन कराया गया, जिससे आत्मविश्वास बढ़ा। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

पढ़ाई का जुनून ऐसा…पूरे साल में तीन बार ही गया गांव

पत्रिका से खास बातचीत में हरीश ने बताया कि कक्षा दसवीं में एक दोस्त के लगभग एक प्रतिशत अंक आए थे। इस दौरान सोच लिया था कि कक्षा बारहवीं में स्कोर दोस्त से ज्यादा करना है। इसके बाद पूरे जुनून से 12वीं की तैयारी में जुट गया। इस दौरान हरीश पूरे साल में केवल तीन बार ही गांव गया। हरीश ने बताया कि कक्षा बारहवीं की शुरूआत में ही तय कर लिया था मुझे 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने हैं। इसके लिए हॉस्टल में रहकर रात को दो बजे तक पढ़ाई करता। आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए मम्मी-पापा और शिक्षकों से बात की।

Hindi News / Sikar / RBSE 12th Result 2024: सीकर में किसान के बेटे का कमाल, साइंस में आए इतने नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो