विद्युत विभाग की लापरवाही बेजुबानों पर पड़ी भारी
सीकर. रामलीला मैदान स्थित पोलोग्राउण्ड पर करीबन पिछले दो दिनों से घरों में दौड़ रहे करंट को लेकर लोगों में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी देवेन्द्र गिरधारी सिंह ने बताया कि अजमेर में विभाग के कार्यालय ऑन लाइन शिकायत दर्ज करने के 48 घंटे के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि दोनों फेस आने के कारण घरों में करंट आने की समस्या थी। विद्युत विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा बेजुबानों को भुगतना पड़ा। नतीजतन करंट के कारण पिछले दो दिनों में एक सांड व एक गाय को अपनी जान गवानी पड़ी।