scriptराजस्थान में राजपूत समाज चुनावों में इस पार्टी का करेगा विरोध, अत्याचार का लेंगे बदला | Ravna Rajput society Boycotted bjp in rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान में राजपूत समाज चुनावों में इस पार्टी का करेगा विरोध, अत्याचार का लेंगे बदला

रावणा राजपूत समाज को आगामी विधानसभा चुनावों में जो भी राजनीतिक पार्टी उचित प्रतिनिधितत्व देगी समाज की ओर से उसका पूरा समर्थन किया जाएगा।

सीकरJun 13, 2018 / 11:02 am

Vinod Chauhan

Ravna Rajput society Boycotted bjp in rajasthan

राजस्थान में राजपूत समाज चुनावों में इस पार्टी का करेगा विरोध,

सीकर.

रावणा राजपूत समाज को आगामी विधानसभा चुनावों में जो भी राजनीतिक पार्टी उचित प्रतिनिधितत्व देगी समाज की ओर से उसका पूरा समर्थन किया जाएगा। सीएम राजे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा तो समाज की ओर से भाजपा का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। यह बात मंगलवार को धोद स्थित मोहन सिंह कर्णावत के आवास पर एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोढ़ाला ने कही। उन्होंने संगठित होकर अपनी पहचान बनाने की बात पर जोर दिया। सरकार की ओर से समाज पर हुए अत्याचार का जवाब आने वाले विधानसभा चुनावों दिया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष सोढ़ाला ने 24 जून को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महा रक्तदान शिविर को लेकर भी चर्चा की। प्रदेश संगठन महामंत्री गोपाल सिंह जोधा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सिर गिनाने का चलन चल पड़ा है। जिसके चलते एक- एक वोट की कीमत काफी अहमियत रखती है। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष किशन सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह सोलंकी, मोहन सिंह बठोठ, महावीर सिंह, विजेन्द्र सिंह रावणा ने भी संबोधित किया। जिला मीडिया प्रभारी जगदेव सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर रघुवीर सिंह नेतड़वास, उमराव सिंह, शिवराज सिंह खिरोड़ सहित कई गांवों के लोग मौजूद थे।

विद्युत विभाग की लापरवाही बेजुबानों पर पड़ी भारी
सीकर. रामलीला मैदान स्थित पोलोग्राउण्ड पर करीबन पिछले दो दिनों से घरों में दौड़ रहे करंट को लेकर लोगों में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी देवेन्द्र गिरधारी सिंह ने बताया कि अजमेर में विभाग के कार्यालय ऑन लाइन शिकायत दर्ज करने के 48 घंटे के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि दोनों फेस आने के कारण घरों में करंट आने की समस्या थी। विद्युत विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा बेजुबानों को भुगतना पड़ा। नतीजतन करंट के कारण पिछले दो दिनों में एक सांड व एक गाय को अपनी जान गवानी पड़ी।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में राजपूत समाज चुनावों में इस पार्टी का करेगा विरोध, अत्याचार का लेंगे बदला

ट्रेंडिंग वीडियो