सीकर

Rajasthan: सात दोस्तों ने पहले ठेके से ली शराब, फिर पोंड में लगाई छलांग; पैर फिसलने से एक की मौत

Rajasthan: सीकर में सालासर रोड पर सात दोस्त फॉर्म पोंड में नहाते समय डूबने लगे। फिर खेत मालिक की तत्परता से दो युवकों को डूबने से बचा लिया, लेकिन एक युवक डूब गया।

सीकरSep 09, 2024 / 01:37 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan: सीकर-सालासर रोड पर कुमास जागीर गांव में एक शराब ठेके पर शराब लेने के बाद सात दोस्त खेत में बने फॉर्म पोंड (तालाब) में नहाने लगे। तैरना नहीं आने के कारण युवक डूबने लगे। खेत मालिक की तत्परता से दो युवकों को डूबने से बचा लिया लेकिन एक युवक डूब गया। युवक के डूबने की सूचना नेछवा पुलिस को दी गई। थानाधिकारी रामकिशन यादव मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्होंने पौंड में छलांग लगा दी।
इसके बाद थानाधिकारी ने लोगों की मदद से युवक को फार्म पौंड से बाहर निकाला। युवक को तत्काल नेछवा के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि मृतक युवक अरशद खान (28) पुत्र मोहिद्दीन खां कायमखानी जाजोद गांव का रहने वाला था। अरशद अपने साथियों के साथ दो गाड़ियों में हर्ष पर्वत पर घूमने जा रहा था। कुमास जागीर में हाईवे के समीप बने शराब ठेके पर सभी युवकों ने उतरकर शराब ली। घूमते-घूमते युवकों को ठेके के पास ही एक फार्म पौंड बना हुआ मिल गया। युवकों ने नहाने की योजना बनाई, लेकिन उनमें से किसी को तैरना नहीं आता था।
यह भी पढ़ें
बे

लगांव में नेवी की नाव पलटने से बड़ा हादसा, चूरू का लाल विजय कुमार हुआ शहीद; एक साल पहले हुई थी शादी

मना करने पर चार युवक तलाब से बाहर आ गए थे

खेत मालिक राम सिंह ने बताया कि युवकों को नहाने-कूदते देख वह दौड़कर तालाब के पास गया। मना करने पर चार युवक बाहर आ गए। लेकिन तीन युवक तालाब के अंदर ही नहाने लगे। अचानक तीनों के पैर फिसल गए और तीनों तालाब में डूबने लगे। युवकों को अंदर डूबता देख राम सिंह ने अपने बेटे हरि सिंह को रस्सी लाने के लिए बोला। तालाब में रस्सी डाली तो दो युवक रस्सी के सहारे बाहर आ गए। लेकिन एक युवक अरशद रस्सी नहीं पकड़ पाया और अंदर ही रह गया। कोई उपाय नहीं सूझा तो फौरन नेछवा पुलिस को सूचना दी। बाद में थाना अधिकारी ने आकर अरशद को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार खेत मालिक राम सिंह ने वाटरशेड की योजना से हाल ही में खेत में सिंचाई के लिए फॉर्म पौंड बनवाया था।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव में कांग्रेस करेगी गठबंधन! इन दो सीटों के लिए आलाकमान ने दिया ये संकेत

हर्ष के लिए घूमने निकले थे सात दोस्त

थानाधिकारी ने बताया कि जाजोद निवासी सातों दोस्त गांव से दो गाड़ियों में हर्ष घूमने निकले थे। अरशद व शरीफ, संजय, अमित नहाने तालाब में गए। अरशद के डूबने के बाद अन्य वहां से डर के मारे भाग निकले। मृतक अरशद दो भाई हैं, अरशद व उसके पिता विदेश रहते हैं। मृतक शादीशुदा था और उसके एक बच्ची है।
यह भी पढ़ें

अब नहीं होंगे राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव! नेताओं का हो गया ये बड़ा नुकसान

Hindi News / Sikar / Rajasthan: सात दोस्तों ने पहले ठेके से ली शराब, फिर पोंड में लगाई छलांग; पैर फिसलने से एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.