scriptRajasthan News: राजस्थान के इस नए जिले में 5 से 25 प्रतिशत तक DLC दरों में होगी बढ़ोतरी | Rajasthan News: DLC rates will increase by 5 to 25 percent in Neemkathana district | Patrika News
सीकर

Rajasthan News: राजस्थान के इस नए जिले में 5 से 25 प्रतिशत तक DLC दरों में होगी बढ़ोतरी

Neem ka thana News: जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दर निर्धारण समिति (डीएलसी) की बैठक का आयोजन किया गया।

सीकरJun 29, 2024 / 02:31 pm

Santosh Trivedi

neem ka than dlc rate
नीमकाथाना। राजस्थान सरकार निर्देश पर नीमकाथाना के विभिन्न तहसील एवं भूमि पंजीयक क्षेत्रों में भूमि की डीएलसी दरों का पुनरीक्षण कर इन दरों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दर निर्धारण समिति (डीएलसी) की बैठक का आयोजन किया गया।
समिति ने सभी पंजीयक क्षेत्रों के लिए डीएलसी दरों के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिले की कई तहसीलों में भूमि दरों में वृद्धि की अनुशंसा की गई। बैठक में समिति सदस्यों ने इन प्रस्तावों पर कोई भी आपत्ति नहीं मिलने पर सर्व सहमति से समिति ने डीएलसी दरों में संशोधन के प्रस्ताव राज्य सरकार को अनुमोदन प्रेषित किया गया।
समिति बैठक में विधायक भगवानाराम सैनी, पंचायत समिति प्रधान शंकर लाल एवं सुवालाल आदी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही, समिति के नोडल अधिकारी एडीएम नीमकाथाना, डीआईजी स्टाम्प सीकर, आयुक्त नगर परिषद नीमकाथाना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर, खेतड़ी, अजीतगढ़ एवं गुढ़ा पौंख तथा उप पंजीयक नीमकाथाना, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर, खेतड़ी एवं पाटन भी बैठक में शामिल हुए।

इन इलाकों में ऐसे होगी दरों में वृद्धि

स्वीकृत प्रस्तावों के अनुसार, पंजीयक नीमकाथाना में डीएलसी दरों में 10 से 15 प्रतिशत, उपपंजीयक श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ में 15 से 20 प्रतिशत, उदयपुरवाटी में 15 से 20 प्रतिशत, खेतड़ी में 5 से 25 प्रतिशत तथा पाटन में 10 से 25 प्रतिशत डीएलसी दरों में वृद्धि के प्रस्ताव रखा गया।

Hindi News/ Sikar / Rajasthan News: राजस्थान के इस नए जिले में 5 से 25 प्रतिशत तक DLC दरों में होगी बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो