सीकर

Rajasthan News : नीमकाथाना में एसीबी के हत्थे चढ़ा अधिशासी अधिकारी, 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आरोपी को पूछताछ के बाद एसीबी (ACB) की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीकरJul 19, 2024 / 07:14 am

जमील खान

Sikar News : नीमकाथाना. राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना जिले के अजीतगढ़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने गुरुवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की सीकर इकाई में शिकायत की कि आवासीय कॉलोनी काटने के लिए नक्शे पारित करने की एवज में अजीतगढ़ नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी परमवीर दुलार दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की सीकर इकाई में पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाकर परमवीर दुलार को परिवादी से एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद एसीबी (ACB) की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Sikar / Rajasthan News : नीमकाथाना में एसीबी के हत्थे चढ़ा अधिशासी अधिकारी, 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.