सीकर

Monsoon 2024 Alert: IMD का अलर्ट, यहां 60 मिनट में शुरू होगी बारिश

Monsoon 2024 : राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का नया अलर्ट जारी किया है।

सीकरOct 23, 2024 / 02:45 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Monsoon 2024 : राजस्थान के कुछ जिलों में आज भी मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 1 घंटों के भीतर अलवर, जयपुर (उत्तर), सीकर और झुंझुनूं जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में पिछले दो दिन से थमा हुआ बारिश का दौर मंगलवार को कुछ जिलों में फिर से शुरू हो गया। बीते 24 घंटे में अलवर, जयपुर और धौलपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार अलवर के बानसूर में सर्वाधिक बारिश 127 मिलीमीटर दर्ज हुई।
वहीं धौलपुर में बरसात का दौर मंगलवार को भी जारी रही। सुबह धूप रही, लेकिन दोपहर में मौसम बदल गया और घने काले बादल छा गए। दोपहर में तीन बजे बाद हल्की तेज बारिश हुई, जिससे उमस से लोगों को राहत मिली। बरसात से शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे राहगीर और वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले मंगलवार को तापतान में वृद्धि दिखी और यह करीब 36 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पिछले सप्ताह अधिकतम और न्यूनतम में करीब 5 डिग्री का अंतर बना हुआ था।

यहां हुई झमाझम बारिश

वहीं दौसा शहर में मूसलाधार बारिश हुई। करीब एक घंटे में दो इंच पानी बरस गया। इससे शहर में चारों ओर कुछ देर के लिए पानी ही पानी हो गया। निचले इलाकों में सड़कें दरिया बन गईं। झालावाड़ में शहर में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर जोरदार बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे अच्छी बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। गंगधार में सर्वाधिक 61 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारां जिले के बड़गांव में 15 मिमी और भंवरगढ़ में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कोटा के हाड़ौती अंचल में भादो के पहले दिन कई जगह बरसात हुई तो कुछ जगह सूखा रहा। कोटा शहर में दोपहर तक तेज धूप रही। उमस के कारण लोग पसीने से परेशान रहे। दोपहर बाद बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : तबादले के फॉर्मेट से राजस्थान शिक्षा विभाग में हलचल, फिर मदन दिलावर ने दी ऐसी सफाई

Hindi News / Sikar / Monsoon 2024 Alert: IMD का अलर्ट, यहां 60 मिनट में शुरू होगी बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.