सीकर में नामांकन के अंतिम दिन की रोचक झलकियां
•Nov 07, 2019 / 06:28 pm•
पंकज पारमुवाल
सीकर. नगर परिषद चुनाव में नामांकन दाखिले के अंतिम दिन उम्मीदवारो का उल्लास आसमां छू रहा था।
ढोल नगाड़ों के बीच उम्मीदवारी जताने कोई नोटों की माला पहने दुल्हे की तरह साफा बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, तो कोई गाड़ी की छत पर कार्यकर्ताओं की बुलंद नारेबाजी के बीच पर्चा भरने आया।
महिला उम्मीदवार भी महिलाओं के झुंड के बीच घूंघट और नकाब में नामांकन दाखिल करती नजर आई।
चुनावी जोश ऐसा था कि छोटे छोटे बच्चे भी सिर पर टोपी और हाथ में झंडा लिए अपने उम्मीदवार के जयकारे लगाते रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Photos : सीकर में नामांकन के अंतिम दिन की रोचक झलकियां