सीकर

वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगा बानूड़ा का लाल, जानें राजस्थान का सबसे तेज आयरनमैन एथलीट कौन?

Rajasthan Iron Man Athlete: साल 2018 में राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रदेश के सबसे तेज आयरनमैन एथलीट राजेंद्र अब स्पेन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सीकरJan 30, 2025 / 02:01 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Iron Man athlete Rajendra Bhaskar
Rajasthan News: सीकर जिले के बानूड़ा निवासी आयरनमैन एथलीट राजेंद्र भास्कर स्पेन में आयोजित होने वाले आयरनमैन विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साल नवंबर में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप से पहले वे उत्तराखंड के हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी हिस्सा लेंगे।
इसके लिए उनका चयन प्रदेश की ट्रायथलॉन टीम में हुआ है। गौरतलब है कि भास्कर देश के सबसे तेज आयरनमैन एथलीटों में से एक है। उनके नाम देशभर में सोलर साइकिल चलाने का अनूठा रिकॉर्ड भी है।
राजेंद्र भास्कर राजस्थान के फास्टेस्ट हाफ आयरन मैन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। तुर्की में 2019 में आयोजित आयरन मैन 70.3 चैंपियनशिप में उन्होंने 4 घंटे 29 मिनट में टास्क पूरा कर ये उपलब्धि हासिल की थी। 2018 में राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके भास्कर की नजरें एशियाई खेलों पर भी टिकी हुई है।

कौन है एथलीट राजेंद्र भास्कर?

एथलीट राजेंद्र भास्कर सीकर जिले के बानूड़ा गांव के रहने वाले है। उन्होंने सीकर से स्कूल शिक्षा के बाद आइआइटी मुंबई से एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक व एमटेक किया है।
आइआइटी के दौरान ही उन्होंने साइकिलिंग शुरू की थी। इसके बाद 2016 में सोलर साइकिल से देशभर में 7424 किमी की यात्रा कर उन्होंने गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था।

फ्रांस व स्विट्जरलैंड में की साइकिल यात्रा

राजेंद्र भास्कर फ्रांस व स्विट्जरलैंड में भी साइकिल से यात्रा करते हुए विश्वविद्यालयों में सोलर एनर्जी पर व्यायान दे चुके हैं। 2017 में 35 दिन की इस य़ात्रा में उन्होंने 15 विश्वविद्यालय में सोलर एनर्जी का महत्व व भविष्य बताया था।
यह भी पढ़ें

कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई दौसा की महिला परिजनों से बिछड़ी, 3 दिन बाद भी नहीं चला पता

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 12 साल पहले शुरू हुई ट्रेन, वो भी 4 महीने से बंद; अब नई रेल लाइन से जगने लगी उम्मीद

संबंधित विषय:

Hindi News / Sikar / वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगा बानूड़ा का लाल, जानें राजस्थान का सबसे तेज आयरनमैन एथलीट कौन?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.