सीकर। भजनलाल सरकार ने अपने पहले साल एक लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा की है, लेकिन विभाग ने अब तक 4331 पदों पर ही भर्ती की घोषणा की है। रीट के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पदों की घोषणा अभी होनी है। यह पहला मौका है कि जब एक साथ प्रथम श्रेणी व्याख्याता से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की राहें खुली हैं।
तीनों भर्तियों की तैयारी में 20 लाख से अधिक बेरोजगार जुटे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि शिक्षा विभाग की भर्तियों से सरकारी खजाने में फीस के जरिये औसतन 60 करोड़ रुपए जमा होंगे। इसके बाद भी पदों की संख्या कम होने की वजह से बेरोजगारों में थोड़ी मायूसी है।
जिस विषय में ज्यादा अभ्यर्थी उसी में कम पद
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में बेरोजगारों की संख्या के मुकाबले सबसे कम पद सामाजिक विज्ञान में 88 ही हैं। जबकि सामाजिक विज्ञान विषय की तैयारी में लगभग तीन लाख से अधिक बेरोजगार शामिल होंगे।वरिष्ठ अध्यापक : 2129 पदों पर होगी भर्ती
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति भी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी कर दी है। आठ विषयों के 2129 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 26 दिसम्बर से भरने शुरू होंगे। ऑनलाइन फॉर्म 24 जनवरी रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। इस परीक्षा में सात लाख से अधिक बेरोजगारों के शामिल होने की संभावना है। भर्ती में हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 व उर्दू विषय के नौ पद शामिल है।
प्रथम श्रेणी व्याख्याता : 2202 पदों पर भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिये प्रथम श्रेणी व्याख्याता के 2202 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा में छह से सात लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।रीट भर्ती के लिए होगी एक और परीक्षा
रीट के जरिये तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का सपना बेरोजगारों का अगले साल पूरा होगा। फरवरी 2025 में रीट प्रस्तावित है। रीट के बाद तृतीय श्रेणी के प्रथम व द्वितीय लेवल को लेकर अलग से परीक्षा होगी। बेरोजगारों को 20 हजार से अधिक पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती होने का इंतजार है। रीट में दस लाख से अधिक बेरोजगारों के शामिल होने की उम्मीद है।एक्सपर्ट व्यू…
शिक्षा विभाग की भर्तियों का 15 लाख से अधिक युवाओं को इंतजार था। प्रथम श्रेणी से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की राहें खुल चुकी है। प्रथम श्रेणी व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या कम जरूर है। बेरोजगारों को पदों की चिन्ता नहीं करते हुए अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। कई बार पदों में बढ़ोतरी आखिरी समय पर हो जाती है।-परमेश्वर शर्मा, भर्ती मामलों के एक्सपर्ट, सीकर
यह भी पढ़ें
नए साल पर युवाओं के लिए खुशखबरी, RPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर; यहां देखें पूरी डिटेल
तृतीय श्रेणी में रहेंगे ज्यादा पद : शिक्षामंत्री
सरकार की ओर से पहले साल में एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। इसके तहत ज्यादातर विभागों में होन वाली भर्तियों की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। अगले साल होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक में ज्यादा से ज्यादा सृजित कराने की कोशिश रहेगी।-मदन दिलावर, शिक्षामंत्री, राजस्थान