नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
खेतड़ी. नगरपालिका खेतड़ी अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को खारिज हो गया। पीठासीन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए नगरपालिका में 10 बजे बैठक का आयोजन हुआ। निर्धारित समय तक पार्षद उपस्थित नहीं हुए। जिससे कोरम के अभाव में बैठक में अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। नगरपालिका में बैठक के दौरान उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा, थानाधिकारी खेतड़ी, थानाधिकारी खेतड़ीनगर सहित भारी स्थित में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
विदित रहे गत 8 जून को जिला कलक्टर झुंझुनंू के पास खेतड़ी नगरपालिका के पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत के खिलाफ अविश्वास का पत्र प्राप्त हुआ था। पालिकाध्यक्ष कुमावत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खारिज हो जाने बाद पालिकाध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पालिकाध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। शाम को समर्थकों ने पालिका अध्यक्ष का गाजे बाजे के साथ जुलुस निकाल कर खुशी मनाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर,पार्षद कांता सैनी, जगदीश प्रसाद चनानिया, मोहनलाल नायक, किरण देवी, सविता छबलानी, राजकुमार व्यास आदि मौजूद थे।