सीकर

विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ें अध्यापक- शिक्षा मंत्री

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर बोले- कोई भी अध्यापक विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ सकेगा, ऐसा करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन या बर्खास्त करने तक की कार्रवाई की जाएगी।
 
 

सीकरMar 01, 2024 / 09:59 pm

Suman Saurabh

सीकर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने सीकर जिले की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा में सरस्वती प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि अध्यापक विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ें। ऐसा करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन या बर्खास्त करने तक की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में गलत कार्य करने वाले शिक्षकों की अवैध संपत्ति और मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में विद्यार्थी की तैयारी और ज्ञान के आधार पर ही नंबर दिए जाएं तथा इस संबंध में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्टेज पर स्वयं सूर्य नमस्कार कर इसकी सभी विधाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालय के शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बोले- ‘मेरी गलती की सजा PM को मत देना’

 

दूसरे कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सीकर स्थित विश्व भारती कॉलेज में युवा मामले एवं खेल विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत होने वाले 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए तथा इसे नुकसान नही पहुंचना चाहिए तथा हमारे आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन की मदद से विद्यालयों में गलत कार्य करने शिक्षकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। गलत कार्य करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- पूरण/रवीन्द्र

Hindi News / Sikar / विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ें अध्यापक- शिक्षा मंत्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.