मोदी की गारंटी का हिस्सा थे शैक्षिक व खेल संस्थान
विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने हर संभाग में आइआइटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एम्स की तर्ज पर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित करने की घोषणा मोदी की गारंटी के रूप में की थी। सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इन संभाग स्तरीय संस्थाओं की घोषणा कई बार कर चुके हैं। इधर, हर संभाग में स्पोर्ट्स कॉलेज की घोषणा भी सरकार ने जुलाई में घोषित बजट में की थी। पर अब संभाग के दर्जे के साथ ही इन संस्थाओं का हक भी छिन जाएगा। ऐसे में युवाओं के सपने पर ये बड़ा कुठाराघात होगा। यह भी पढ़ें
Cabinet Decision : भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन
रोजगार मेले से भी वंचित
सरकार ने बजट में हर संभाग स्तरीय कॉलेज में रोजगार मेले की घोषणा भी की थी। जो अगले महीने जनवरी में प्रस्तावित है। इसके लिए भी सरकार ने सीकर जिले को पहले से ही बाहर कर दिया था। जिसके चलते बेरोजगार युवाओं को जयपुर के ही चक्कर काटने होंगे। यह भी पढ़ें
Bhajanlal Cabinet Decisions : राजस्थान का फिर बदला भूगोल, भजनलाल कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, जानें क्या हैं?
नगर निगम व सैन्य एकेडमी भी फिसली
संभाग से पहले सीकर के हाथ से नगर निगम व बालिका सैन्य एकेडमी भी फिसल चुकी है। जुलाई महीने में पूर्ण बजट में सरकार ने सीकर से छोटा शहर होने पर भी पाली को तो नगर निगम बना दिया, लेकिन अधिकतर पात्रता पूरी करने पर भी सीकर को उससे वंचित रखा। इसके बाद संभाग स्तर पर घोषित बालिका सैन्य एकेडमी भी मुख्यालय पर खोलने की बजाय चूरू के तालछापर में प्रस्तावित कर दी। यह भी पढ़ें
बांसवाड़ा से छीना संभाग का दर्जा, भाजपा, BAP और विधायक की प्रतिक्रिया जानकर चौंक जाएंगे
चारा निर्माण व एमएमएसई केंद्र
चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने पशुपालकों को उचित मूल्य पर पशु और मुर्गी का चारा उपलब्ध कराने के लिए संभाग स्तर पर पशु और पोल्ट्री चारा निर्माण यूनिट, कचरे को रीसाइकलिंग के लिए पार्क तथा छोटे, लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई विकास एवं सुविधा केंद्र स्थापित करने का वादा भी किया था। जिन्हें भी यदि सरकार आगामी वर्षों में पूरा करती है तो संभाग हटने पर सीकर को उनका लाभ भी नहीं मिल सकेगा। यह भी पढ़ें
Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में 1 जनवरी तक चलेगी शीतलहर, छाएगा घना कोहरा
युवाओं का आक्रोश अब सड़क पर देखेगी सरकार
सीकर को संभाग बनाने का जो कार्य कांग्रेस सरकार ने किया उसे वापस लेकर भाजपा सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना का परिचय दिया है। जो शिक्षा नगरी देशभर के युवाओं का भविष्य बना रही है, उसकी ही लगातार उपेक्षा कर सरकार युवा विरोधी होने का प्रमाण भी दे रही है। सीकर को संभाग व नगर निगम बनाने के लिए युवाओं का आक्रोश अब सरकार सड़क पर देखेगी। ओमप्रकाश नागा, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई
सरकार के फैसले के विरोध में होगा बड़ा आंदोलन
सरकार ने सीकर से संभाग का दर्जा ही नहीं, लाखों युवाओं के सपने व भविष्य को छीना है। इससे जिले के विकास की रफ्तार पर भी ब्रेक लगेगा। संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार के फैसले के विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। महेश पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, एसएफआई।
यह भी पढ़ें