पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया है कि मार्च 2023 में उसने कोरिजो एल्युमिनियम विंडो सिस्टम की ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर की वैकेंसी का विज्ञापन देखा। वह इंटरव्यू देने के लिए वहां गई, जहां मालिक सुरेश कुमार प्रजापति ने उसे नौकरी पर रख लिया। ज्वाइनिंग के करीब दो-तीन दिन बाद ही सुरेश कुमार प्रजापति पीड़िता की सीट पर आया और छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो सुरेश कुमार ने माफी मांगी और कहा कि आगे ऐसा काम नहीं करेगा। पीड़िता ने भी इस बात को अनदेखा किया।
आरोपी ने पीड़िता के बना लिए अश्लील वीडियो
करीब 5 से 7 दिन बाद ही सुरेश कुमार प्रजापति उसे एक साइट दिखाने के लिए अपने साथ लेकर गया। रास्ते में सुरेश कुमार ने एक होटल पर गाड़ी को रोककर नाश्ता करने की बात कही। आरोपी सुरेश कुमार ने प्रजापति पीड़िता के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। जिसे पीने के बाद पीड़िता की तबीयत खराब होने लगी। सुरेश पीड़िता को आराम करवाने के लिए इस होटल के एक कमरे में लेकर गया, जहां आरोपी ने ज्यादती की व वीडियो बना लिए। इसका फायदा उठाकर सुरेश कुमार ने उसके साथ ज्यादती की अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। यह भी पढ़ें