सीकर

#Gaurav Yatra Sikar Live : शेखावाटी में सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा सम्पन्न, जानिए कहां-क्या सौगातें मिलीं

सीएम राजे ने सोमवार शाम को सीकर के रामलीला मैदान में गौरव यात्रा के तहत शेखावाटी में आखिरी सभा को सम्बोधित किया।

सीकरSep 24, 2018 / 07:31 pm

vishwanath saini

Rajasthan CM raje Gaurav Yatra in Sikar Rajasthan Live Update

सीकर. शेखावाटी में सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा समापन की ओर है। सीएम राजे ने सोमवार शाम को सीकर के रामलीला मैदान में गौरव यात्रा के तहत शेखावाटी में आखिरी सभा को सम्बोधित किया। इससे पहले वे सोमवार को लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर व रविवार को मंडावा, झुंझुनूं, सूरजगढ़, बुहाना व शनिवार को खेतड़ी व नीमकाथाना में सभाओं को सम्बोधित कर चुकी हैं।

 

सीकर की सभा में पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा की वापसी व लक्ष्मणगढ़ में दिनेश जोशी के नेतृत्व वाले विकास मंच का विलय हुआ है। अब देर शाम सीएम राजे सीकर से पलसाना रींगस होते हुए जयपुर रवाना होंगी। पलसाना के अखुपरा टोल प्लाजा के पास सीएम राजे के काफिले का स्वागत किया जाएगा।


सीएम की सीकर सभा का अपडेट ( CM Raje Gaurav Yatra In sikar )

-सीएम शाम पांच बजकर 56 मिनट पर सीकर पहुंची
-बीजेपी नेताओं ने किया उनका स्वागत
-राजकुमारी शर्मा ने पार्टी में वापसी की
-सीएम बोलीं राजकुमारी के आने से पार्टी को मिलेगी मजबूती
-सीएम बोलीं- आज मुझे जनता माफ करें। आज मुझे बुखार है और गला भी खराब है
-सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
-सीकर की धरती पढाई के लिए याद की जाती है
-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीको भी किया याद
-1947 के बाद शहीद हुए सैनिकों के वारिश को नौकरी देने का काम होगा
-पहली बार 50 हजार का कर्ज माफ किया है
-37 लाख गैस कनेक्शन दिए
-2 लाख कृषि कनेक्शन जल्द मिलेंगे
– मेडिकल कॉलेज का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा
– 68 हजार शिक्षक भर्ती हो चुकी है


लक्ष्मणगढ़ में गौरव यात्रा का अपडेट ( CM Raje Gaurav Yatra In Laxmangarh )

-लक्ष्मणगढ़ की राजनीति में वर्षों तक मजबूत पहचान रखने वाले लक्ष्मणगढ़ विकास मंच का भाजपा में विलय हो गया।
-मुख्यमंत्री राजे ने मंच के संयोजक दिनेश जोशी को समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई।
-इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं सीकर की सभा में पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है।
-दोनों के भाजपा में शामिल होने से खासकर सीकर जिले के सियासी समीकरण बदल गए है।
-मुख्यमंत्री ने कहा कि दिनेश जोशी के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने लगवाए जय-जय राजस्थान नारे।

 

फतेहपुर में गौरव यात्रा का अपडेट ( CM Raje Gaurav Yatra In Fatehpur )


दोपहर 1.06 मिनट पर निर्धारित समय से दो घंटे देरी से पहुंची सीएम राजे।

-हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकारा
-तबीयत खराब। बार बार खांस रही हंै
-नाक पर लगा रखा है रुमाल
-लाल रंग की साडी पहनकर आई हैं राजे
-सीएम का सम्बोधन
-फतेहपुर को अक्टूबर तक नहर का पानी मिलेगा
– अगले साल खुलेगा मेडिकल कॉलेज
-मार्च 2019 में विवि का भवन बन जाएगा
-मुख्यमंत्री बोलीं- मेरे हाथ में जादू का डंडा नहीं जो पांच साल में 50 साल की बीमारी को दूर कर दूं
– रेल पटरी पर आ चुकी है इसे दौड़ाने के लिए फिर से आपका प्यार, साथ और विश्वास चाहिए
-सीएम राजे ने 5 साल और मांगे
-स्कूलों में पहले ताले लगा करते थे लेकिन अब ऐसा नही है
-अब राज्य कि शिक्षा बहुत अच्छी हो गई है, अब राज्य शिक्षा में दूसरे नम्बर पर
-सरकार में आई तब ढाई लाख करोड़ का कर्जा था
-4 करोड़ से कृषि कॉलेज का भवन बन रहा है
-तीन जीएसएस बने और तीन बन रहे हैं
-किसी ने नहीं मांगा फिर भी हमने यह काम कारवया हैं
– यह पहली सरकार हैं, जिसने भेदभाव नहीं किया
-36 कॉम को साथ ले जाकर करने का काम हमने किया हैं
-बीमारू प्रदेश का दाग आज भी माथे पर लगा हुआ है
-यह हमारा अपमान हैं, मेहनत की है हमने
-12 12 घंटे काम किया है, हमने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी
-ये पूरा परिवार एक है, चुनाव से पहले एक दूसरे होते है आमने सामने, लेकिन चुनाव के बाद हम सब एक
-हम नही चाहते कि ये राज्य बीमारू प्रदेश रहे
-2600 करोड़ का खर्चा हुआ है भामाशाह बीमा योजना में अब तक
-प्रधानमंत्री जी ने भी माताओं बहनों का धयान रखा
-सीएम ने कांग्रेस की निशुल्क दवा योजना पर साधा निशाना
-हमने 2100 करोड़ का इलाज और 500 करोड़ की निशुल्क दवा योजना चलाई
-कोई भ्रष्टाचार नहीं है राशन में
-कांग्रेस के राज में 8 महीने पेंसन नहीं मिलती थी
– फांसी की सजा सुनाने का काम किया
-छोटी बच्चियों के साथ रेप करने पर
-जनता की आवाज की ऊपर उठाने का काम हम करते हैं
-गलतियां हो सकती हैं आप साथ बनाए रखे
-रेल पटरी पर आ गई है अब इसे बरकरार रखना है
-हमारा साथ देना है
– लाभार्थियों को मंच पर बुलाया
-खुद बता रही हैं कैसे कैसे लाभ मिला

दोपहर करीब 2 बजे सीएम लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गईं।

Hindi News / Sikar / #Gaurav Yatra Sikar Live : शेखावाटी में सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा सम्पन्न, जानिए कहां-क्या सौगातें मिलीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.