scriptराजस्थान में फिर बरसात का अलर्ट, कोहरे से ढका अंचल | Rainy alert again in Rajasthan, fog covered area | Patrika News
सीकर

राजस्थान में फिर बरसात का अलर्ट, कोहरे से ढका अंचल

(Rainy alert in Rajasthan) सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में घने कोहरे का दौर बुधवार को फिर लौट आया।

सीकरJan 06, 2021 / 10:21 am

Sachin

राजस्थान में फिर बरसात का अलर्ट, कोहरे से ढका अंचल

राजस्थान में फिर बरसात का अलर्ट, कोहरे से ढका अंचल

(Rajasthan Weather Report) सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में घने कोहरे का दौर बुधवार को फिर लौट आया। अंचल के ज्यादातर इलाकों में आज कोहरा छाया हुआ है, जो सुबह इतना घना था कि कुछ मीटर दूर देखना भी दूभर था। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हेड लाइट चालू रखने पर भी वाहनों की रफ्तार रैंगने वाली रही। हालांकि दिन चढऩे के साथ दृश्यता जरूर बढ़ी, लेकिन धुंध का असर अब भी बना हुआ है। बीच बीच में हल्की फुहारें भी अंचल को भिगो रही है। इधर, तापमान की बात करें तो उसमें हल्की सी कमी दर्ज हुई है। मंगलवार को फतेहपुर में जो न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज हुआ, वह आज हल्का सा गिरकर 11.5 डिग्री पहुंचा हुआ मिला। बरसाती नमी व धूप की कमी से अंचल में सर्दी का असर भी कायम है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों में भी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की व मध्यम गति की बरसात होने की संभावना है। (Rainy alert in Rajasthan)

पूर्वी राजस्थान में बरसात की संभावना
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आगामी 24 घंटों में भी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश देखने केा मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है, तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।

अमृत बनी मावठ
शेखावाटी में दो दिन से हो रही ओलावृष्टि भले ही किसानों को रास नहीं आ रही, लेकिन मावठ की बूंदों ने फसलों के लिए अमृत का काम कर दिया है। गेहूं व जौ के लिए तो यह वरदान साबित होगी। जमीन की नमी बढऩे से बारानी खेती करने वाले किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। उनके अनुसार मावठ ने एक महीने की सिंचाई का काम कर दिया है। बदले मौसम से सब्जी व उद्यानिकी फसलों पर जरूर प्रतिकूल असर पड़ा है। लेकिन, कुल मिलाकर बात करें तो मावठ किसानों के लिए अच्छी साबित नजर आ रही है। बशर्ते कि मौसम साफ होने पर फिर तापमान माइनस में ना पहुंचकर पाला पडऩे की आशंका पैदा कर दे। जिले के किसानों के लिए अच्छी बात यह है कि इस बुवाई के समय तापमान ज्यादा रहने के कारण अधिकांश फसलें पछेती है और इन फसलों के छोटी होने से अगले 15 दिन में बेहतर बढ़वार होगी। गौरतलब है कि सीकर जिले में रबी सीजन के दौरान दो लाख 60 हजार हेक्टैयर में बुवाई हुई है।

पाले की आशंका घटी
मावठ के बाद पाला पडऩे की संभावना कम हो जाती है। इससे फसलों को नुकसान नहीं पहुंचता है। बरसात से फसलों के उत्पादन में फायदा होता है। क्योंकि बरसात के पानी के साथ नाइट्रोजन भी आता है। इससे किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता कम पड़ती है। वहीं सिंचाई से मुक्ति मिलती है। हालांकि जरूरत से ज्यादा बारिश होने पर यह नुकसानदायक होती है।

इनका कहना है
यह अच्छी बात है कि इस बार समय पर मावठ होने से सब्जियों को छोडकर रबी की अन्य फसलों को फायदा होगा। कई जगह ओलावृष्टि की सूचना भी है लेकिन ओलावृष्टि एक पट्टीनुमा क्षेत्र में ही होती है। जबकि मावठ का क्षेत्र ज्यादा होता है। इस कारण नुकसान से ज्यादा फायदा है। वहीं मावठ के बाद नमी होने से किसानों की लागत भी कम होगी।
– सुण्डाराम वर्मा, किसान, पदमश्री

इस बार बुवाई के समय तापमान ज्यादा होने के कारण अधिकांश फसलें पछेती है और इन फसलों के छोटी होने से नुकसान का प्रतिशत भी कम है। मावठ रूपी नाइट्रोजन के मिलने से निश्चित तौर पर फसलों में फायदा होगा।
– प्रमोदकुमार, संयुक्त निदेशक कृषि खंड सीकर

Hindi News / Sikar / राजस्थान में फिर बरसात का अलर्ट, कोहरे से ढका अंचल

ट्रेंडिंग वीडियो