इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रेल को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, हनुमानगढ, भरतपुर, करौली, धौलपुर, अलवर जिले में तेज हवाओं संग बारिश व ओले गिर सकते हैं। एक मई को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दो व तीन मई को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर, जयपुर, बीकानेर, भीलवाडा,अलवर, जयपुर, अलवर, बूंदी, कोटा, झालावाड, सवाई माधोपुर, टोंक सहित आस-पास के इलाके में 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार की हवाओं के साथ बरसात व ओले गिर सकते हैं।
किसानों की बढेगी मुसीबत
मौसम विभाग की ओर से पहले जारी किए गए अनुमान के मुताबिक 28 अप्रैल से मौसम के खुलने की संभावना जताई गई थी लेकिन अब बुधवार को इसमें बदलाव किया गया है और नई रिपोर्ट के अनुसार तीन मई तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा। कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका है। मौसम के इस उलटफेर से कई किसानों की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। क्योंकि खेतों में फसल कटी हुई है। वहीं, कई इलाकों में कटाई का काम चल रहा है। इस दौरान बादल और बारिश होगी। साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी। जिससे नीचे पारा गिरेगा। प्रदेश में भी गर्मी का असर कम रहेगा।
शाम को बरसे बदरा
इससे पहले शेखावाटी में बुधवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। सुबह से जारी तेज धूप के बाद शाम को बादल घिर आए और तेज गर्जना के साथ कई जगह हल्के व मध्यम गति से बरसे। बरसात से अंचल के कई इलाकों में मौसम सुहावना हो गया।