सीकर

राजस्थान में पांच दिन मूसलाधार बरसात व ओलावृष्टि का अलर्ट

राजस्थान में हल्की बरसात का दौर अब मूसलाधार बरसात में तब्दील होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में आगामी कुछ दिनों के लिए अलर्ट घोषित किया है।

सीकरApr 29, 2020 / 05:23 pm

Sachin

राजस्थान में पांच दिन मूसलाधार बरसात व ओलावृष्टि का अलर्ट

सीकर. राजस्थान में हल्की बरसात का दौर अब मूसलाधार बरसात में तब्दील होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में आगामी कुछ दिनों के लिए अलर्ट घोषित किया है। जिसमें इन जिलों में तेज हवा के साथ बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले शेखावाटी के कई इलाकों में बुधवार शाम को ही मौसम बदल गया। अचानक घिर आए बादलों ने अंचल के कई इलाकों को भिगो दिया। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। तापमान की बात करें तो फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया।

 

इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रेल को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, हनुमानगढ, भरतपुर, करौली, धौलपुर, अलवर जिले में तेज हवाओं संग बारिश व ओले गिर सकते हैं। एक मई को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दो व तीन मई को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर, जयपुर, बीकानेर, भीलवाडा,अलवर, जयपुर, अलवर, बूंदी, कोटा, झालावाड, सवाई माधोपुर, टोंक सहित आस-पास के इलाके में 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार की हवाओं के साथ बरसात व ओले गिर सकते हैं।

 

किसानों की बढेगी मुसीबत
मौसम विभाग की ओर से पहले जारी किए गए अनुमान के मुताबिक 28 अप्रैल से मौसम के खुलने की संभावना जताई गई थी लेकिन अब बुधवार को इसमें बदलाव किया गया है और नई रिपोर्ट के अनुसार तीन मई तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा। कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका है। मौसम के इस उलटफेर से कई किसानों की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। क्योंकि खेतों में फसल कटी हुई है। वहीं, कई इलाकों में कटाई का काम चल रहा है। इस दौरान बादल और बारिश होगी। साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी। जिससे नीचे पारा गिरेगा। प्रदेश में भी गर्मी का असर कम रहेगा।

 

शाम को बरसे बदरा
इससे पहले शेखावाटी में बुधवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। सुबह से जारी तेज धूप के बाद शाम को बादल घिर आए और तेज गर्जना के साथ कई जगह हल्के व मध्यम गति से बरसे। बरसात से अंचल के कई इलाकों में मौसम सुहावना हो गया।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में पांच दिन मूसलाधार बरसात व ओलावृष्टि का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.