सीकर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम दासा की ढाणी रेलवे फाटक के पास आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के तहत सीकर को 10 परियोजनाओं की सौगात मिली है जिसमे सीकर में दासा की ढाणी रेलवे फाटक पर 86 करोड रुपए की लागत से रेल ओवर ब्रिज बनेगा।