scriptराजस्थान में रैगिंग व हत्या! परिजनों ने सीनियर्स पर लगाया निर्वस्त्र कर जबरन शराब पिलाने व हत्या का आरोप, दिया धरना | raging and murder in sikar medical college | Patrika News
सीकर

राजस्थान में रैगिंग व हत्या! परिजनों ने सीनियर्स पर लगाया निर्वस्त्र कर जबरन शराब पिलाने व हत्या का आरोप, दिया धरना

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की श्रीकल्याण मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र के शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

सीकरJun 21, 2023 / 03:11 pm

Sachin

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग व हत्या! परिजनों ने सीनियर्स पर लगाया निर्वस्त्र कर जबरन शराब पिलाने व हत्या का आरोप, मोर्चरी के बाहर दिया धरना

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग व हत्या! परिजनों ने सीनियर्स पर लगाया निर्वस्त्र कर जबरन शराब पिलाने व हत्या का आरोप, मोर्चरी के बाहर दिया धरना

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की श्रीकल्याण मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र के शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बांसावाड़ा निवासी छात्र हनिमेश की मौत को रैगिंग से जोड़ते हुए परिजनों ने उसे हत्या बताया है। शव लेने से इन्कार करते हुए उन्होंने एसके अस्पताल की मोर्चरी के सामने ही धरना शुरू कर दिया है। मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि हनिमेश अपने सीनियर साथियों द्वारा रैगिंग किए जाने से परेशान था। जो उसे शराब, कॉन्डोम व अन्य गलत चीजें कमरे में रखने का दबाव बनाते थे। ऐसा नहीं करने पर सीनियर साथियों ने उसे निर्वस्त्र कर जबरन शराब भी पिलाई। अन्य तरीकों से भी वे उसे प्रताडि़त करते थे। आरोप लगाया कि सोमवार रात को भी उन्होंने ही उसके साथ मारपीट की। उसे तब तक मारा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। परिजनों की मांग है कि पहले हनिमेश के हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाए। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lxfbe
पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देने के साथ पुलिस अधिकारियों से भी घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई के लिए भी कहा। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन सैनी, छात्र नेता नितिश चौधरी सहित अन्य कई लोग भी मौके पर पहुंचे। मामले में एबीवीपी ने भी विरोध प्रदर्शन कर मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में रैगिंग व हत्या! परिजनों ने सीनियर्स पर लगाया निर्वस्त्र कर जबरन शराब पिलाने व हत्या का आरोप, दिया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो