घर से निकले में डर रहे
पीड़ित शिक्षक का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बेटी से रेप की बात झूठी बताई। उनके बच्चे तथा पत्नी डरी हुई है। चारों घर से बाहर निकलने में डर रहे है। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है।
प्रेमी से मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या, पहचान छुपाने के लिए कुचल दिया सिर व चेहरा
तो अंजाम मौत होगा…
दीवार पर चिपका कर गए धमकी भरे पत्र में लिखा है अगर लिखने में गलती हो गई तो माफ करना, मेरी आयु 23 वर्ष। टॉपिक वॉरनिंग… अगर तूने मेरी बात नहीं मानी तो अंजाम मौत होगा। अगर तूने अपने बच्चों को स्कूल भेजा तो मारा जाएगा। अगर तू सोचता है कि मैं कोई मजाक कर रहा हूं, तो देख लेना क्या हो सकता है। तेरी बेटी के रेप का वीडियो भी है। अगर तूने पढ़ाने या अपने बच्चों को स्कूल भेजने की कोशिश की तो तेरी बेटी की रेप की वीडियो वायरल कर दूंगा। तू बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा। तू 3 लाख रुपए देगा, वरना तेरे को मार दिया जाएगा और तेरी बेटी का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। अब तेरी सोच है कि तुझे क्या करना है। पता पैसे भेजने का चला स्टैंड रोड नीमकाथाना। पुलिस तेरी ढाणी में जरूर लेकर आएगा। वरना वीडियो….’
खनन कारोबारी से मांगी थी रंगदारी
नीमकाथाना में पांच दिन पहले भी बदमाश खनन कारोबारी दौलत राम गोयल और उसके छोटे भाई महेंद्र गोयल से बदमाशों ने 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। बदमाश प्रीतमपुरी स्थित खनन कारोबारी के क्रेशर पर एक अक्टूबर की रात को कर्मचारियों के हाथ में धमकी भरा लेटर थमाया और फायरिंग कर फरार हो गए थे।