प्रिंस स्कूल सीकर के छात्र मुकेश ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। किसान पिता हनुमान राम का पुत्र मुकेश भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है।
प्रिंस स्कूल की पूजा जांगिड़ ने 95.40 प्रतिशत, शिवपाल सिंह ने 93.40 प्रतिशत, आकांक्षा ने 93.20 प्रतिशत, अंजली चौधरी ने 93.00 प्रतिशत, शिखा मील ने 92.40 प्रतिशत, सुनील राजपुरोहित ने 92.40 प्रतिशत, रहिश कुमार ने 92.40 प्रतिशत, कल्पना मीणा ने 92.00 प्रतिशत, अशोक कुमार ने 90.60 प्रतिशत, निखिल यादव ने 90.40 प्रतिशत, प्रियल सेवदा ने 90.00 प्रतिशत अंक हांसिल किए हैं।
आईपीएस बनना चाहती है रीतिका
सीकर में एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की रीतिका ढाका ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। भढ़ाढर निवासी रीतिका अब भारतीय पुलिस सेवा में जाना चाहती है। उसके पिता रामनिवास ढाका स्कूल के निदेशक हैं, जबकि मां अनिता सरकारी स्कूल में शिक्षक है। उसे क्रिकेट खेलना पसंद है। वहीं मुकुन्द सिंह गुर्जर ने 93.20 प्रतिशत अंक, सीमा लीलावत ने 90.80, पूंजा कवर 90.20, ज्योति जांगिड ने 90, उमेश मीणा ने 90 प्रतिशत अंक हांसिल किए हैं। 12वीं कला में कुल 128 छात्रों में से 6 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए हैं।
गौरव के 90.20 फीसदी अंक
फतेहपुर.न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश जाखड़ ने बताया कि स्कूल के छात्र गौरव सिंह ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। राजस्थान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महावीर गिठाला ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रिंस स्कूल के निदेशक करन सिंह जाखड़ ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसी तरह पोदार स्कूल, आजाद स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंडियन स्कूल व विवेकानंद स्कूल का परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। क्षेत्र की कई सरकारी स्कूलों का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है।