तकनीकी संस्थान (आवासीय) श्रेणी में नीमराना के एनआइआटी को छठे पायदान पर रखा गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं प्रबंधन को इसी श्रेणी में नौवां स्थान मिला है। वहीं गैर आवासीय विश्वविद्यालय की श्रेणी में छत्तीसगढ़ के रायपुर की आइटीएम युनिवर्सिटी को पहला और बिलासपुर की डॉ सीवी रमन युनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है।
एक दिन रुकी टीम
स्वच्छता रैकिंग के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की टीम ने सभी संस्थानों में एक-एक दिन रुक कर स्वच्छता की हकीकत जानी थी। प्रिंस समूह के निदेशक डा. पीयूष सुण्डा ने बताया कि संस्थान में भी मानव संसाधन मंत्रालय व जेएनयू विवि की तीन सदस्यीय टीम आई थी। टीम ने कचरा निस्तारण, कचरा संग्रहण, साफ सफाई व कचरा पात्रों के उपयोग सहित अन्य बिन्दुओं का गहनता से निरीक्षण किया था। इसके बाद रिपोर्ट मंत्रालय में प्रस्तुत की थी।
रोहतक एमडीएस सबसे साफ सरकारी विवि
सरकारी विश्वविद्यालों की श्रेणी में हरियाणा के रोहतक के महर्षि दयानंद को साफ सुथरे सरकारी विश्वविद्यालय की श्रेणी में पहला स्थान हासिल हुआ है। पंजाब के अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय को दूसरा और नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज को तीसरा स्थान मिला है।
वहीं विश्वविद्यालय आवासीय श्रेणी में महाराष्ट्र के पुणे के सिम्बॉसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा के सोनीपत के ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी और कर्नाटक के बेलगावी के केएलई एकेडमी ऑफ हाइयर एजुकेशन एंड रिसर्च को तीसरा स्थान मिला है।