https://www.patrika.com/rajasthan-news/
सीकर•Oct 07, 2018 / 06:40 pm•
Nidhi Mishra
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर उपखंड के बेसवा गांंव के पास शनिवार देर रात बदमाशों ने फतेहपुर शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो और एक कांस्टेबल रामप्रकाश को गोली मार दी। फायरिंग में दोनों की मौत हो गई। गोली कोतवाल के गले और कांस्टेबल के सीने में लगी। दोनों को गंभीर हालत फतेहपुर अस्तपला लाया गया।
यहां उपचार के दौरान दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई, तो आज मृतक पुलिस के परिजन पुलिस के खिलाफ ही होगए। पुलिस की मिलीभगत से हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। एसपी और डीवाईएसपी की समझाइश से भी नहीं मानने पर अब परिजन आईजी वीके सिंह से वार्ता कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नेछवा, नवलगढ़, फतेहपुर सहित कई इलाकों में लूट की वारदात कर चुके फतेहपुर के मंडावा स्टैंण्ड निवासी अजय चौधरी और जगदीप उर्फ धनकड़ रात को फतेहपुर इलाके में आए हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अजय चौधरी अपने साथियों के साथ कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। इस पर फतेहपुर शहर कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और फतेहपुर शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। जहां वह बदमाशों का शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक बदमाश कार में सवार थे। जिनका पुलिस ने पीछा किया। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को बेसवा के पास रुकवा लिया।
जहां गाड़ी की तलाशी लेने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने इन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली कोतवाल मुकेश कानूनगो के गले और कांटेबल रामप्रकाश के सीने में लगी।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें फतेहपुर अस्पताल लाया गया, यहां देर रात एक बजे के करीब उनकी मौत हो गई।
सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए।
बदमाशों के इलाके में आने की सूचना पर फतेहपुर शहर कोतवाल और जाब्ता मौके पर पहुंचा था। गाड़ी की तलाशी लेते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोतवाल व कांस्टेबल की मौत हो गई। बदमाशों की तलाश की जा रही है। -प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सीकर
सीकर में पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले बेखौफ बदमाशों की तस्वीरें आईं सामने, फोटो में दिखे हथियार लहराते
सीकर में पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले बेखौफ बदमाशों की तस्वीरें आईं सामने, फोटो में दिखे हथियार लहराते
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / सीकर में पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले बेखौफ बदमाशों की तस्वीरें आईं सामने, फोटो में दिखे हथियार लहराते