14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कवि सम्मेलन में कवियों ने पेश की रचनाएं

पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत होने एवं गांधी जयंती पर मंगलवार को परिषद की ओर से रामलीला मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Oct 04, 2023

VIDEO: कवि सम्मेलन में कवियों ने पेश की रचनाएं

VIDEO: कवि सम्मेलन में कवियों ने पेश की रचनाएं

नीमकाथाना. नगर पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत होने एवं गांधी जयंती पर मंगलवार को परिषद की ओर से रामलीला मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, सभापति सरिता दीवान, उपसभापति महेश मेगोतिया, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार महेश कुमार ने शिरकत की। इस दौरान सुप्रसिद्ध हास्य कवि कविता तिवारी, संपत सरल, हरीश हिन्दुस्तानी, दीपा सैनी, हिमांशु के व्यंग्य और हास्य रचनाओं को सुनकर लोग हास्य मुग्ध होकर ठहाके लगाते रहे। मंच से कवयित्री कविता तिवारी गीतों से लोगों ने श्रंगार रस का आनंद लिया। वहीं वीर रस के कवियों ने अपनी पंक्तियों को स्वर देकर श्रोताओं में जोश भरे।

सीकर. गांव रूल्याणी में चूना बाबा का तीन दिवसीय विशाल मेला हुआ। मेला में कई राज्यों के भक्तों ने शिरकत की। मंदिर कमेटी के नारायण पटवारी ने बताया कि इस बार बाबा का 45 वां मेला हुआ, जिसमें लाखों श्रद्धालु एवं भक्तजनों ने बाबा की समाधि पर धोक लगाई एंव मन्नत मांगी। ग्रामीण रणजीत मील ने बताया कि 46 वर्ष पहले चुना बाबा ने ग्राम रूल्याणी में जीवित समाधि ली थी। श्रद्धालु बाबा का मन्नत का धागा बांधते हैं।

पूरे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, नेपाल, से हर महीने की दूज को हजारों श्रद्धालु बाबा की समाधि पर फेरी लगाने एंव सत्संग करने आते हैं। मैले के दौरान बड़ा हाट बाजार लगा, जिसमें खेती किसानी का सामान सस्ती दरों पर उपलब्ध रही। पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर मे योगदान करने वाले भामाशाहों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सरपंच मोहित पटवारी, मोहन रुहेला फौजी, दुर्गेश पड़ियार, गणपत सुरेश कुमावत जयदत, महेश खरीठा, कुरडाराम धानियां, पप्पू, भगवानराम, जगदेव, मनोज, राकेश धानिया, जितेन्द्र धानियां, नाथूराम सहित ग्रामीणों ने व्यवस्थाओं में अपना योगदान दिया।