सीकर भाजपा पहले चरण में फतेहपुर या लोसल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा कराने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक भाजपा की राज्य प्रचार कमेटी ने लोसल व फतेहपुर की सभाओं की तिथि घोषित नहीं की है। दूसरी तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी की चार दिसम्बर को सीकर के खेल स्टेडियम में सभा होगी। इसके लिए राज्य कमेटी ने सूची भी जारी कर दी है। दूसरी तरफ कांग्रेस में सभा व रोड शो को लेकर अभी कोई तैयारी नहीं है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस की सभा की यादि योजना भी बनी तो दांतारामगढ़ में होने की सर्वाधिक संभावना है।
दोनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की सभा हुई
भाजपा व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षों की सभा नामांकन दाखिले से पहले ही हो चुकी है। ऐसे में भाजपा जहां मोदी व योगी की सभा कराने की रणनीति बना रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्रियों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों को बुलाने के पक्ष में है।
माकपा की सभा
नामांकन दाखिले के समय ही माकपा ने अपने राष्ट्रीय नेताओं की सीकर, खंडेला, दांतारामगढ़, लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर में सभाएं करा ली थी। अब माकपा दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए रणनीति बनाने में जुटी है।
जायजा लेने पूर्व सांसद जैन सीकर आए
सीकर. पीएम की सभा के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पूर्व सांसद पुष्प जैन गुरूवार को सीकर आए। जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी ने बताया कि स्टेडियम में चार दिसम्बर को होने वाली सभाओं की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की.