क्या हो रहा था इस पुलिस ग्राउण्ड में, जो इतनी भारी मात्रा में पहुंचे एनसीसी कैडेट मेले को आठ दिन ही शेष बचे हैं। बावजूद इसके रींगस रोड़ से खाटू, मण्ढ़ा से खाटू व दांतारामगढ़ से खाटू के मार्गों पर कंटीले पेड़ों की टहनियां और सूखे पेड़ सड़क पर आ रहे हैं। गत 6 फरवरी को कलक्टर के.बी.गुप्ता ने वन विभाग के अधिकारियों को इन्हें काटने के आदेश दिए थे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने 20 फरवरी तक काम पूरा करने की बात कही थी। लेकिन वन विभाग ने अभी कंटीली झाडिय़ों को काटने का काम शुरू नहीं किया। एक ओर विभाग ने कस्बे के बाहर के मार्गो पर पेच वर्क कर दिया है मगर कस्बे के अंदर की सड़कें टूटी है।
Video : छत पर काम कर रहा था युवक, फिर एक झटके में चली गई युवक की जान, देखें कैसे हुआ हादसा ग्रामीण सांवरमल कुमावत, राजेन्द्र शेषमा, बलवीर आदि ने बताया कि विभाग ने पेचवर्क के नाम पर लीपापोती की है वहीं झुन्झुनूं धाम धर्मशाला के सामने सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने केवल जेसीबी चलाकर काम की खाना पूर्ति कर दी। इस मार्ग से रोजाना अनेक पदयात्री आते हैं। डामरीकरण नहीं होने से कंकड़ पदयात्रियों के पैरो में चुभते हैं। हनुमानपुरा से खाटू की ग्रेवल रोड़ पर भी विभाग ने अभी तक इसका काम शुरू नहीं किया है। लामिया रोड़ पर हाईकोर्ट के आदेशों पर मार्ग में आ रहे अतिक्रमण को तोड़ दिया और कई जगह सड़क बनाने के लिए गड्ढ़े कर दिए। सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों व श्याम भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।