राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं से गुजरने वाले लोगों को अब दो जगह ओर टोल देना होगा। यह टोल कल यानी 31 मार्च को रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इन रास्तों से गुजरने का कर अदा करना होगा। यह टोल बूथ सीकर के दादिया और झुंझुनूं के कुआ स्टैंड पुरा की ढाणी में सीकर- झुंझुनूं- लुहारू रोड़ पर बना है। जिसका निर्माण जयपुर की सेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया है। टोल विधिवत रूप से एक अप्रैल से शुरू होना है। लेकिन, नए दिन की शुरूआत रात 12 बजे से माने जाने की वजह से यह 31 मार्च को रात 12 बजे ही शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट निदेशक आरके भतीजा ने अताया कि स्टेट हाईवे पर दो टोल का निर्माण किया गया है। जो एक अप्रैल से एक साथ शुरू होंगे। दोनों टोल बूथ निजी वाहनों के लिए लिए कर रहित होंगे। उनसे यहां किसी प्रकार का कोई कर नहीं लिया जाएगा। जबकि व्यवसायिक उपयोग के वाहनों पर राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी द्वारा लागू कर वसूला जाएगा।