सीकर

पत्रिका शेखावाटी महोत्सव शुरू, साइकिल रैली से हुआ आगाज

सीकर. राजस्थान पत्रिका (Rajasthan Patrika) सीकर संस्करण के 22 वें स्थापना दिवस (Sikar patrika Foundation Day) के अवसर पर सीकर में पत्रिका शेखावाटी महोत्सव (Patrika Shekhawati Mahotsav) का आगाज शुक्रवार को कोरोना जागरुकता साइकिल रैली से हुआ।

सीकरDec 25, 2020 / 01:25 pm

Sachin

पत्रिका शेखावाटी महोत्सव शुरू, साइकिल रैली से हुआ आगाज

( Patrika Shekhawati Mahotsav started in Sikar) सीकर. राजस्थान पत्रिका (Rajasthan Patrika) सीकर संस्करण के 22 वें स्थापना दिवस (Sikar patrika Foundation Day) के अवसर पर सीकर में पत्रिका शेखावाटी महोत्सव (Patrika Shekhawati Mahotsav) का आगाज शुक्रवार को कोरोना जागरुकता साइकिल रैली से हुआ। नगर परिषद से एडीएम धारासिंह मीणा व सभापति जीवण खां द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना हुई रैली अंबेडकर सर्किल, बजरंग कांटा, सिल्वर जुबली रोड, कल्याण सर्किल, जाट बाजार व रामलीला मैदान होती हुई पूरा शहर का चक्कर लगाकर वापस नगर परिषद भवन पहुंची। जिसमें काफी संख्या में शहर के युवाओं व स्काउट गाइड ने स्लोगन लिखे बैनर व तख्ती के साथ कोरोना से बचाव का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्काउट सीओ बसंत लाटा, स्काउट लीडर पुरुषोत्तम, सज्जाद हैदर चौधरी व महावीर पुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि पत्रिका सीकर संस्करण एक जनवरी को 22वां स्थापना दिवस है। जिसे लेकर सीकर, चूरू व झुंझुनूं में साप्ताहिक शेखावाटी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हेै।

एडीएम व सभापति ने भी चलाई साइकिल
साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद खुद एडीएम धारासिंह मीणा व सभापति जीवण खां भी साइकिल रैली का हिस्सा बने। उन्होंने भी साइकिल चलाकर शहर में कोरोना से बचने का संदेश दिया।

सात दिन चलेगा महोत्सव
पत्रिका के सीकर संस्करण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शेखावाटी महोत्सव सात दिन चलेगा। जिसमें 26 दिसम्बर को अब सांवली रोड स्थित खेल स्टेडियम से सुबह कोरोना जागरुकता मैराथन होगी। 27 दिसंबर को तुलसी पौध वितरण व महिलाओं के लिए ऑनलाइन रेसिपी प्रतियोगिता होगी। 28 दिसम्बर को पत्रिका सक्सेस मंत्र में एक्सपर्टïï्स युवाओं को ऑनलाइन सफलता के मंत्र देंगे। इसी दिन निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन भी होगा। 29 दिसंबर बेस्ट मार्केट कॉम्पिटिशन व निशुल्क मास्क वितरण, 30 दिसंबर को जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण तथा ऑनलाइन राजस्थानी गायन प्रतियोगिता तथा 31 दिसंबर को बेस्ट रेजोल्यूशन कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा।

Hindi News / Sikar / पत्रिका शेखावाटी महोत्सव शुरू, साइकिल रैली से हुआ आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.