सीकर

राजस्थान में यहां सीसीटीवी में कैद हुआ पैंथर, दहशत में लोग, वन विभाग अलर्ट

Panther Movement in Ajitgarh Sikar : सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे में इन दिनों पैंथर ने भारी दहशत फैला रखी है। इस बार पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी ( Panther Caught in Cctv Camera ) में कैद हो गया। जिससे लोगों में काफी दहशत है।

सीकरDec 19, 2019 / 06:05 pm

Naveen

राजस्थान में यहां सीसीटीवी में कैद हुआ पैंथर, दहशत में लोग वन विभाग अलर्ट

सीकर।
Panther Movement in Ajitgarh Sikar : सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे में इन दिनों पैंथर ने भारी दहशत फैला रखी है। इस बार पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी ( panther caught in cctv Camera ) में कैद हो गया। जिससे लोगों में काफी दहशत है। जानकारी के अनुसार कस्बे की जनता कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया। यहां गणेश गार्डन बाग वालों के खेत में बनी पानी की टंकी से देर रात पैंथर पानी पीते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। इतना ही नहीं, इसी रात पैंथर कस्बे के हरदास का बास सडक़ मार्ग पर साईं बाबा के मंदिर व वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया। पैंथर अरावली की पहाडिय़ों की तरफ भाग गया। वहीं पैंथर के मूवमेंट पर वन विभाग भी अलर्ट है।

गांवों में शाम होते ही बंद हो रहे घरों के दरवाजे, भारी दहशत में लोग


एक दर्जन कॉलोनियों में दशहत
बता दें अरावली पहाड़ी क्षेत्र के आसपास करीब एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां बसी हुई है। पहाड़ी से सटी होने के कारण यहां पैंथर का मूवमेंट ज्यादा है। ऐसे में लोगों में काफी दहशत है। इससे पहले भी कई बार पैंथर आबादी में घुस कर मवेशियों का शिकार कर चुका है।


तीन दिन पहले भी दिखा था
अजीतगढ़ में तीन दिन पहले भी अरावली पहाड़ी पर स्थित 25 पापड़ा जाने वाले रास्ते पर पैंथर दिखाई दिया था। यहां घूमन आए लोगों ने पैंथर की तस्वीर भी ली थी। पहाड़ी की तलहटी में रहने वाली कॉलोनियों के लोग अंधेरा होते ही अपने घरों में दुबक जाते है।

यह भी पढ़ें

सीकर नगर परिषद के बाहर प्रदर्शनकारियों का हंगामा, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार


पानी की तलाश में भटकते हैं वन्य जीव
अजीतगढ़ वन विभाग के वनपाल शिव सहाय जाट ने बताया कि जंगल क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वन्यजीव रिहायशी इलाकों की तरफ भटक रहे हैं। इससे लोग भयभीत है। जंगल में जल स्रोत सूखे पड़े हैं और वन्य जीव पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में भटकते रहते हैं।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में यहां सीसीटीवी में कैद हुआ पैंथर, दहशत में लोग, वन विभाग अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.