सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नगर परिषद की कार्य प्रणाली के खिलाफ मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने एक होटल में प्रेसवार्ता की।
सीकर•Jun 27, 2023 / 06:38 pm•
Sachin
VIDEO: विपक्ष ने जारी किया श्वेत पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नगर परिषद की कार्य प्रणाली के खिलाफ मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने एक होटल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कचरा संग्रहण के नाम पर यूजर चार्ज वसूलने, शहर में जलभराव, स्मार्ट वार्ड और ग्रीन सीकर, ऐतिहासिक विरासतों को नहीं सहेजने, पार्किंग व सुलभ शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं होने, कचरा प्लांट, जीवण रेल, लाइब्रेरी, वाईफाई जोन, टैक्सी व बस स्टैंड की जगह तय नहीं होने सरीखे मुद्दों को लेकर सभापति जीवण खंा पर वादाखिलाफी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। श्वेत पत्र जारी करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी।
Hindi News / Sikar / VIDEO: विपक्ष ने जारी किया श्वेत पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी