scriptVIDEO: विपक्ष ने जारी किया श्वेत पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी | Opposition issued shwet patra, warned of agitation | Patrika News
सीकर

VIDEO: विपक्ष ने जारी किया श्वेत पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नगर परिषद की कार्य प्रणाली के खिलाफ मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने एक होटल में प्रेसवार्ता की।

सीकरJun 27, 2023 / 06:38 pm

Sachin

VIDEO: विपक्ष ने जारी किया श्वेत पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी

VIDEO: विपक्ष ने जारी किया श्वेत पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नगर परिषद की कार्य प्रणाली के खिलाफ मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने एक होटल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कचरा संग्रहण के नाम पर यूजर चार्ज वसूलने, शहर में जलभराव, स्मार्ट वार्ड और ग्रीन सीकर, ऐतिहासिक विरासतों को नहीं सहेजने, पार्किंग व सुलभ शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं होने, कचरा प्लांट, जीवण रेल, लाइब्रेरी, वाईफाई जोन, टैक्सी व बस स्टैंड की जगह तय नहीं होने सरीखे मुद्दों को लेकर सभापति जीवण खंा पर वादाखिलाफी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। श्वेत पत्र जारी करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m330s
सभापति की बी टीम के रूप में काम करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने जनहित के हर मुद्दे को सदन से सडक़ तक उठाने की बात कही। विधायक व सभापति पर शहर विकास के नाम पर 100 करोड़ के घोटाले के एबीवीपी नेता अर्जुन तिवाड़ी के आरोप पर कहा कि ये उनका व्यक्तिगत आकलन हो सकता है। बोले, नगर परिषद में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन उसका निश्चित आंकड़ा वे नहीं बता सकते। प्रेसवार्ता में पार्षद गोपाल सिंह बडगूजर, पार्षद परमेश्वर सैनी, पार्षद नेमीचंद सेन, पार्षद प्रतिनिधि अनुराग बगडिय़ा, अशोक माथुर व पवन जोशी मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / VIDEO: विपक्ष ने जारी किया श्वेत पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो