सीकर

Sikar News: रीट की तैयारी कर रहे युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में डेढ़ लाख रुपए गंवा डाले, फिर पहुंचा ATM लूटने

Sikar News: पुलिस ने आरोपी के पास पेचकस सहित एटीएम तोड़ने के अन्य औजार भी बरामद किए। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में डेढ़ लाख रूपए हार चुका था, इसलिए उसने एटीएम लूट की वारदात करने की कोशिश की।

सीकरNov 04, 2024 / 11:40 am

Alfiya Khan

सीकर। उद्योग नगर इलाके में एटीएम लूट की बड़ी वारदात को पुलिस ने नाकाम करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा। एटीएम के कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद मात्र पांच मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई और एटीएम के अंदर से ही आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के पास पेचकस सहित एटीएम तोड़ने के अन्य औजार भी बरामद किए। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में डेढ़ लाख रूपए हार चुका था, इसलिए उसने एटीएम लूट की वारदात करने की कोशिश की। हालांकि सूचना मिलने पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एटीएम में लाखों रुपए भरे हुए थे।
उद्योग नगर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक बीरबल सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 12:40 पर थाने पर बैंगलुरु के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सीकर के राधाकिशनपुरा स्थित त्रिमूर्ति बालाजी मंदिर के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, दिनदहाड़े की चाकूबाजी; 5 आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने के महज पांच मिनट बाद ही हेड कांस्टेबल बीरमाराम थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। मौके पर एटीएम बूथ का शटर बंद मिला। जब पुलिस ने इस शटर को खोला तो अंदर बैठे आरोपी मनोज कुमार (23) पुत्र ओमप्रकाश निवासी तंवरा, जायल जिला नागौर ने भागने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने तुरंत पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।

किराए के कमरे में रह रीट की तैयारी कर रहा था

आरोपी मरोज कुमार के पास से दो पेचकस, एक सरिया सहित अन्य सामान मिला। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सीकर में किराए के मकान में रहकर रीट की ऑनलाइन कोचिंग लेता है। उसे ऑनलाइन गेमिंग की आदत पड़ गई है। मनोज ने अपने दोस्तों से रुपए उधार लेकर ऑनलाइन गेमिंग की, जिसमें वह करीब डेढ़ लाख रूपए हार चुका था। रुपए नहीं मिलने व आर्थिक तंगी होने पर आरोपी ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की। आरोपी एग्रीकल्चर विषय से एमएससी कर चुका है।
यह भी पढ़ें

ममता हुई शर्मसार! झाड़ियों से आ रही थी रोने की आवाज, देखा तो बिलखता मिला नवजात

Hindi News / Sikar / Sikar News: रीट की तैयारी कर रहे युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में डेढ़ लाख रुपए गंवा डाले, फिर पहुंचा ATM लूटने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.