scriptPHOTOS : सीकर में प्याज की बम्पर पैदावार, रोजाना लाखों का प्याज पहुंचा रहा मंडी | Patrika News
सीकर

PHOTOS : सीकर में प्याज की बम्पर पैदावार, रोजाना लाखों का प्याज पहुंचा रहा मंडी

सीकर. सीकर कृषि उपज मंडी में प्याज की आवक ने जोर पकड़ लिया है। मंडी में इस समय 25 से 30 हजार से अधिक कट्टे आ रहे हैं।

सीकरMar 14, 2018 / 02:33 pm

vishwanath saini

sikar pyaj sikar Onion
1/5

सीकर. सीकर कृषि उपज मंडी में प्याज की आवक ने जोर पकड़ लिया है। मंडी में इस समय 25 से 30 हजार से अधिक कट्टे आ रहे हैं।

sikar pyaj sikar Onion
2/5

सीकर मंडी से रोजाना 75 से 110 गाडिय़ां जा रही है। मंडी में मंगलवार को प्याज के थोक भाव पांच से सात रुपए तक बोले गए हैं।

sikar pyaj sikar Onion
3/5

सीकर कृषि मंडी में सबसे ज्यादा प्याज गांव तासर, श्यामपुरा, मैलासी, रसीदपुरा, सांवलोदा, फरडोली, सिहोट से आ रहा है।

sikar pyaj sikar Onion
4/5

थोक व्यापारी नेमीचंद दूजोद ने बताया कि मंडी से इस समय हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा व पंजाब सहित पूर्वोत्तर राज्यों में मांग ज्यादा है।

sikar pyaj sikar Onion
5/5

मंडी में इन राज्यों से आए व्यापारी खरीद कर रहे हैं। नवरात्र के बाद मंडी में बाहर के व्यापारी आने पर प्याज के भावों में तेजी आने की संभावना है। सीकर कृषि खंड में गर्मियों का प्याज 15 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में बोया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Sikar / PHOTOS : सीकर में प्याज की बम्पर पैदावार, रोजाना लाखों का प्याज पहुंचा रहा मंडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.