सीकर

राजस्थान में यहां कर्नाटक से आया कोरोना संक्रमित

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को भी कोरोना का एक नया संक्रमित मरीज मिला।

सीकरAug 01, 2021 / 11:15 pm

Sachin

सीकर में कर्नाटक से आया कोरोना संक्रमित, कल यहां होगा टीकाकरण

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को भी कोरोना का एक नया संक्रमित मरीज मिला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में मिला मरीज कर्नाटक से आया था। जो जांच में पॉजिटिव पाया गया। उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12 हो गई है। इसी बीच जिले में कोरोना जांच के लिए 399 नए सैंपल भी लिए गए हैं। सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 35 हजार 143 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 516 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 12 हजार 502 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 92 हजार 72 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 977 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनमें से 30 हजार 630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 

1698 नागरिकों को लगाया टीका

जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 1698 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ग के 665 को पहली और 664 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 61 को पहली और 272 को द्वितीय डोज लगाई गई। इसी तरह 60 से अधिक आयु में 1 व्यक्ति को पहली और 35 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि रविवार को 727 को पहली और 971 को द्वितीय डोज लगाई गई। फतेहपुर ब्लाक में 1543, दांता ब्लाक में 100, श्रीमाधोपुर ब्लाक में 200, सीकर शहर में 855 लोगो को टीका लगाया गया है।

कल यहां होगा टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में सोमवार को भी टीकाकारण होगा। इस दौश्रान सीकर शहर में गुलाबी देवी स्कूल, डोलियो का बास स्थित जीवन सुधा जैन डिस्पेंसरी में 18+व 45 + लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में 18 + कोवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। युपीएचसी स्वास्थ्य भवन सीएमएचओ कार्यालय के पास झुंझुनूं बाईपास रोड़ पर 18 + को कोवेक्सिन की दोनों डोज, एसके कॉलेज की पहली साइट पर 18 + को कोवेक्सिन की दोनों डोज व कोविशिल्ड की पहली डोज तथा दूसरी साइट पर 18+ कोविशिल्ड की केवल पहली डोज लगाई जाएगी। मारू स्कूल में 18+ को कोवेक्सिन की दोनों डोज लगाई जाएगी। टीकाकरण ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में यहां कर्नाटक से आया कोरोना संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.