scriptPics : राजस्थान में यहां जमकर नाचीं महिलाएं, देखते रह गए लोग | Patrika News
सीकर

Pics : राजस्थान में यहां जमकर नाचीं महिलाएं, देखते रह गए लोग

Om Prakash Mitharwal : दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित आइएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाले सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश मिठारवाल बुधवार को अपने घर लौटे हैं.

सीकरSep 13, 2018 / 11:47 am

vishwanath saini

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan
1/7

सीकर. राजस्थान की महिलाओं के नाचने की यह तस्वीर है सीकर जिले के गांव नीमड़ी की।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan
2/7

यह कोई शादी समारोह नहीं है ना ही कोई धार्मिक आयोजन है। ये महिलाएं ओमप्रकाश मिठारवाल की कामयाबी का जश्न मना रही हैं।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan
3/7

दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित आइएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप 2018 में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश मिठारवाल बुधवार को अपने घर लौटे हैं.

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan
4/7

जीत के बाद ओमप्रकाश का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। ओमप्रकाश के घर आने पर उनकी बहन ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan
5/7

बहनों ने आरती उतारी, भाभियों ने बळाइयां ली...पिता ने आशीर्वाद दिया, तो दोस्तों ने कंधे पर उठा लिया।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan
6/7

ओमप्रकाश ने कोरिया के चांगवान में वल्र्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्णिम निशाना लगाकर देश को गोल्ड मेडल जीता है।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan
7/7

मेहनत की और आज सोना जीत लाया। उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। लगातार मेहनत से ही सफलता मिलती है।

Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Pics : राजस्थान में यहां जमकर नाचीं महिलाएं, देखते रह गए लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.