bell-icon-header
सीकर

Nurses Day Special: सीकर में किरड़ोली गांव के मेल नर्स श्रवण बने गोसेवा की मिसाल, 167 बीमार गायों का कराया उपचार

Nurses Day Special : किरड़ोली गांव के मेल नर्स श्रवण बने गोसेवा की मिसाल, 167 बीमार गायों का कराया उपचारकिरड़ोली गांव निवासी श्रवण जांगिड़ जो पेशे से तो चिकित्सा विभाग में नर्स हैं, लेकिन मानव के साथ गोवंश की पीड़ा उन्हें बेचैन कर देती है। यही वजह है कि हादसे या बीमारी से तड़पते गोवंश की सूचना पर वे तुरंत अपनी टीम के साथ दौड़ पड़ते हैं। उसका खुद उपचार करने के साथ जरूरत पड़ने पर कामधेनु चिकित्सालय में भी इलाज करवाते हैं।

सीकरMay 12, 2024 / 04:33 am

Omprakash Dhaka

Nurses Day Special : करुणा से भरा ह्रदय कल्याण का ही कर्म करता है, फिर चाहे व्यक्ति का मूल कार्य कुछ भी हो। किरड़ोली निवासी श्रवण जांगिड़ इसी की बानगी है। जो पेशे से तो चिकित्सा विभाग में नर्स हैं, लेकिन मानव के साथ गोवंश की पीड़ा उन्हें बेचैन कर देती है। यही वजह है कि हादसे या बीमारी से तड़पते गोवंश की सूचना पर वे तुरंत अपनी टीम के साथ दौड़ पड़ते हैं। उसका खुद उपचार करने के साथ जरूरत पड़ने पर कामधेनु चिकित्सालय में भी इलाज करवाते हैं। गोसेवा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपनी टीम के साथ श्रवण दो साल में 167 घायल गोवंश का उपचार कर चुके हैं।

लंपी से बचाने के लिए बनाई गोशाला

किरड़ोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत श्रवण ने गोसेवा का बीड़ा दो साल पहले उठाया था। लंपी बीमारी के दौरान तड़पकर मरते गोवंश को देखकर उनका ह्रदय ऐसा पसीजा कि उन्होंने गांव में अस्थाई गोशाला बना दी। अब वे ग्रामीणों की मदद से नया स्वरूप ले रही पीर बाबा रामदेव गोशाला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मिलकर करते हैं संचालन

पीर बाबा रामदेव गोशाला सांप्रदायिक सौहार्द के लिए भी अनूठी मिसाल बन गई है। सरपंच मकसूद खां के संरक्षण व सोहन गढ़वाल की अध्यक्षता में नया स्वरूप ले रही गोशाला का संचालन गांव का हिंदू व मुस्लिम समाज मिलकर कर रहा है। 70 गायों वाली इस गोशाला के निर्माण व अन्य कार्य के लिए ग्रामीणों ने हाल ही 20 लाख रुपए एकत्रित किए। गोसेवक नर्स श्रवण ने इसमें करीब दो लाख का योगदान दिया है। कमेटी सदस्य नंदकिशोर कोक व सचिव सुभाष थालौड़ ने बताया कि गोशाला का दूध भी गांव के गरीब परिवारों को निशुल्क दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :

‘भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा’ राजस्थान में बोले धीरेन्द्र शास्त्री, क्या संविधान में होगा संशोधन?

Hindi News / Sikar / Nurses Day Special: सीकर में किरड़ोली गांव के मेल नर्स श्रवण बने गोसेवा की मिसाल, 167 बीमार गायों का कराया उपचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.