इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने और चिंता बढ़ा दी है। इसके मुताबिक हिमालयी इलाके में पश्चिमी विक्षोभ आज से अपना असर दिखाने वाला है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है।
फिलहाल हिमालय के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही मौसम में बदलाव आ गया। खिली धूप और हवाओं की उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने से मौसम केन्द्रों पर तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में शीतलहर के साथ कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया। सीकर में सोमवार सुबह से मौसम बदल गया।
यह भी पढ़ें