12 हजार 316 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका
इससे पहले कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को जिले के चयनित अस्पतालों में 12 हजार 316 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फतेहुपर ब्लॉक में 2088 को कोरोना टीका लगाया गया। वहीं लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 1376, कूदन ब्लॉक में 328, पिपराली ब्लॉक में 1010, दांता क्षेत्र में 1000, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 706, खण्डेला ब्लॉक में 1368, नीमकाथाना ब्लॉक में 3254 तथा सीकर शहर में 583 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। इनमें 11 हजार 779 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 537 हैल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।
15 नए कोरोना मरीज मिले
सीकर में शनिवार को कोराना के 15 नए मरीज भी मिले। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9673 पहुंच गई। जिनमें से 9399 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर शहर में 9, पिपराली व लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 1-1 और श्रीमाधोपुर व दांता ब्लॉक में 2-2 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। खाटूश्यामजी में रेण्डम सैम्पल में 1 व्यक्ति पॉजीटिव आया है। इसके अलावा 4 लक्षणात्मक संक्रमित पाए गए हैं। 6 क्लॉज संपर्क में आने से और 1 अन्य राज्य से जिले में आया है। इसके अलावा 2 अन्य व्यक्ति भी रेण्डम सैम्पल में पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 1 व्यक्ति का विदेश जाने से पहले करवाया गया सैम्पल भी पॉजिटिव पाया गया है। खाटूश्यामजी में कन्टेन्मेंट जोन में अब तक 57 पॉजीटिव आए हैं।