पहले चरण में एक रैक मिलने के कारण रात्रि को सीकर से दिल्ली के बीच चलने वाली नियमित टे्रन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसके बाद दूसरा रैक मिलने के साथ ही यह ट्रेन प्रतिदिन चलने लग जाएगी। सीकर से यह ट्रेन रात को साढ़े दस बजे रवाना होगी जो दिल्ली सराय रोहिल्ला सुबह पांच बजकर चालीस मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रात को दस बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी, जो सीकर सुबह पांच बजकर45 मिनट पर पहुंचेगी।
Read: बीमित किसान छह लाख, क्लेम मिला महज साढ़े छह हजार किसानों को, खबर में जाने पूरा मामला फतेहपुर से सुबह सवा पांच बजे चल सकती है रेल आमान परिर्वतन के बाद शुरू होने वाली ट्रेन फतेहपुर से सीकर के लिए सुबह करीब सवा पांच बजे के लगभग रवाना होगी। सीकर से यह ट्रेन अभी सुबह छह बजकर 40 मिनट पर रेवाड़ी के लिए रवाना होती है। अब इसे इस प्रकार चलाया जाएगा कि फतेहपुर से यह ट्रेन सुबह छह बजकर चालीस मिनट से काफी पहले पहुंच जाए। क्योंकि सीकर में उसका इंजन बदला जाएगा। यह टे्रन दिन में दो फेरे करेगी। सांसद सुमेधानंद सरस्वती व अन्य ने स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीकर से दिल्ली स्टेशन प्रस्थान समय सीकर 22.30 नवलगढ़ 22.58 डूंडलोद मुकुंदगढ़ 23.14 नुआं 23.30 झुंझुनूं 23.54 रतनशहर 00.11 चिड़ावा 00.26 सूरजगढ़ 00.40 लुहारू 2.30
सतनाली 2.46 महेन्द्रगढ़ 3.04 कनीना खास 3.18 दहिनाजैनाबाद 3.29 रेवाड़ी 4.07 पटौदीरोड 4.29 गुडग़ांव 4.51 दिल्ली कैंट 5.10 दिल्ली सराय रोहिल्ला 5.40 (पहुंचेगी) दिल्ली से सीकर ………
स्टेशन प्रस्थान समय दिल्ली सराय रोहिल्ला 22.25 दिल्ली कैंट 22.43 गुडग़ांव 23.02 पटौदीरोड 23.27 रेवाड़ी 00.5 दहिनाजैनाबाद 00.40 कनीना खास 1.07 महेन्द्रगढ़ 1.13 सतनाली 1.45
लुहारू 3.05 सूरजगढ़ 3.26 चिड़ावा 3.40 रतनशहर 3.57 झुंझुनूं 4.15 नुआं 4.30 डूंडलोद मुकुंदगढ़ 4.47 नवलगढ़ 5.03 सीकर 5.45(पहुंचेगी)