scriptखुशखबरी : सीकर के लिए यहां से चलेगी नई ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी | New Demu train sanctioned For Sikar Form churu Railway Station | Patrika News
सीकर

खुशखबरी : सीकर के लिए यहां से चलेगी नई ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

SIkar To Churu Train : सीकर के लिए एक सप्ताह में जहां नई डेमू ट्रेन शुरू होगी.

सीकरMay 23, 2018 / 07:46 pm

vishwanath saini

train for sikar

train

चूरू. आगामी दो माह में चूरू में रेल सेवाओं के विस्तार में एक नया अध्याय जुड़ेगा। चूरू स्थानीय रेल सेवा के विस्तार के अलावा दक्षिण व मध्य भारत के कुछ राज्यों से जुड़ जाएगा। सीकर के लिए एक सप्ताह में जहां नई डेमू ट्रेन शुरू होगी वहीं एक पखवाड़े के अंदर सादुलपुर-चूरू-डेगाना, जयपुर कोटा के लिए जन साधारण ट्रेन भी चल जाएगी, जो बिलासपुर तक जाएगी। यह जानकारी सांसद राहुल कस्वां ने बुधवार को चूरू में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

संबंधित खबरें

जनसाधारण ट्रेन का यह रहेगा रूट

सांसद कस्वां ने बताया कि जनसाधारण ट्रेन बीकानेर से गंगानगर, हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, डेगाना, जयपुर व कोटा होते हुए जयपुर तक जाएगी। यहां से बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी।

सांसद ने बताया चूरू-सीकर के बीच चलने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन करने की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा चूरू-सीकर के बीच एक डेमू ट्रेन की मंजूरी मिल गई है। यह ट्रेन सुबह छह बजे के आस-पास चूरू से सीकर के लिए रवाना होगी। इसके अलावा श्रीगंगानगर से सीकर तक वाया चूरू नई एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन की भी मंजूरी मिल गई है।

Sikar railway station

लुधियाना-सादुलपुर ट्रेन को चूरू तक विस्तारित करने पर सहमति मिल गई है। हनुमानगढ़-सादुलपुर ट्रेन को चूरू तक विस्तारित करने की स्वीकृति जारी हो गई है। कोयंबटूर-बीकानेर एक्सप्रेस को हिसार तक वाया चूरू विस्तारित करने, सिकंदराबाद-बीकानेर ट्रेन को हिसार तक तथा दिल्ली से हनुमानगढ़ वाया रेवाड़ी सादुलपुर तक नई ट्रेन शुरू करने पर रेलवे बोर्ड ने सहमति दे दी है। उक्त सभी ट्रेने एक से दो माह के अंदर तक शुरू हो जाएंगी। इसके बाद चूरू रेलवे के क्षेत्र में काफी विस्तार कर जाएगा।

30 जून को होगा सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास

सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू में इस माह के आखिरी तक एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए छह करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जयपुर व जोधपुर के बाद प्रदेश में विश्व स्तर का यह तीसरा ट्रैक होगा। जिले में प्रत्येक बालिका विद्यालयों के अलावा 64 अन्य विद्यालयों में टेबल टेनिस की टेबले लगवा दी गई हैं। जिला स्टेडियम में टेबल टेनिस की टेबल, रोबोट व सिंथेटिक फ्लोर लगवाने के लिए राशि जारी कर दी गई है।कबड्डी के लिए मेट व कमरे की राशि जारी की है।

churu Railway station

337 दिव्यांगों को देंगे मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल

जूून में 337 चयनित दिव्यांगों को मोटर चालित ट्राईसाइिकल दी जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने बजट दे दिया है। सांसद कोटे से भी 40 लाख रुपए दे दिए गए हैं। जून में केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को बुलाकर इनका वितरण किया जाएगा। इस दौरान करीब दो करोड़ के उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर जेडआरयूसीसी सदस्य बनवारी लाल शर्मा, ओम सारस्वत, पंकज शर्मा, फतेहचंद सोती, गिरधारी सिहाग आदि ने सांसद को उक्त कार्य करवाने के लिए धन्यवाद दिया।

Hindi News / Sikar / खुशखबरी : सीकर के लिए यहां से चलेगी नई ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो