प्रथम चरण में तीन मंजिला भवन
मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन, पांच ऑपरेशन थियेटर, पेंट्री, सैप्टिक लेबर रूम और प्रत्येक वार्ड में स्टोर की व्यवस्था होनी चाहिए। पुराने अस्पताल और नए अस्पताल में दस फिट की दूरी रखी जाएगी। करीब 45 गुना 45 मीटर की भूमि पर प्रस्तावित भवन छह मंजिल का होगा।
मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन, पांच ऑपरेशन थियेटर, पेंट्री, सैप्टिक लेबर रूम और प्रत्येक वार्ड में स्टोर की व्यवस्था होनी चाहिए। पुराने अस्पताल और नए अस्पताल में दस फिट की दूरी रखी जाएगी। करीब 45 गुना 45 मीटर की भूमि पर प्रस्तावित भवन छह मंजिल का होगा।
जिसके पहले चरण में तीन मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। नए भवन में बेसमेंट और भूतल पर वाहनों की पार्र्किंग व्यवस्था होगी। जिससे आने वाले समय में पार्र्किंग की समस्या से निजात मिल जाए।