सीकर

सीकर : 17 फीट ऊपर खंबे पर लगाए जा रहे है बिजली के मीटर, रीडिंग के लिए चढऩा होगा पोल पर, खबर पढक़र आपको भी नहीं होगा यकीन

उपभोक्ताओं के घरों से 400-500मीटर की दूरी पर स्थित पोल पर ये मीटर लगाए जा रहे हैं।

सीकरJan 11, 2018 / 12:49 pm

vishwanath saini

तारपुरा. ग्राम पंचायत में विद्युत विभाग की मनमर्जी के चलते घरेलू उपभोक्ताओं विद्युत मीटर उखाडकऱ 17 फीट ऊपर पोल पर लगाए जा रहे हैं। इससे मीटरों की रीडिंग लिखना मुश्किल हो रहा है। अब रीडिंग लेना है तो पोल पर चढऩा पढ़ेगा। उपभोक्ताओं के घरों से 400-500मीटर की दूरी पर स्थित पोल पर ये मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। खुले में मीटर लगने से मीटर खराब होंगे और उसकी रीडिंग सही नहीं आएगी जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा।
 

 

पोलो पर मीटर बिना बॉक्स के ही लगाये जा रहे हैं। इससे मीटर बारिश व अन्य कारण से खराब होने कि सम्भावना अधिक रहेगी। लोगों का कहना है कि विभाग की अपनी मनमर्जी के चलते उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। कई उपभोकताओं के मीटर पिछले छह माह से खराब हैं, लेकिन अनदेखी के चलते लोगों को अधिक बिल जमा करवाना पड़ रहा है।
 

 

दिलीप सिह शेखावत, श्रवण मेंगवाल, रामेशवर भीच्छर, पप्पू स्वामी, दौलत राम तेतरवाल, केशर देव शर्मा, ताराचन्द भीच्छर, कजोड भीच्छर, भंवर लाल धायल, पूर्व सरपंच रामसिह सहित लोगों का कहना है कि पिछले दस दिनों से आठ दस घंटे रोज दिन में विद्युत सप्लाई बंद रहती है। प्रात: 8 बजे कटौती के बाद शाम पांच या छह बते तक आती है। इससे लोगों को परेशानी होती है।

Hindi News / Sikar / सीकर : 17 फीट ऊपर खंबे पर लगाए जा रहे है बिजली के मीटर, रीडिंग के लिए चढऩा होगा पोल पर, खबर पढक़र आपको भी नहीं होगा यकीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.