पोलो पर मीटर बिना बॉक्स के ही लगाये जा रहे हैं। इससे मीटर बारिश व अन्य कारण से खराब होने कि सम्भावना अधिक रहेगी। लोगों का कहना है कि विभाग की अपनी मनमर्जी के चलते उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। कई उपभोकताओं के मीटर पिछले छह माह से खराब हैं, लेकिन अनदेखी के चलते लोगों को अधिक बिल जमा करवाना पड़ रहा है।
दिलीप सिह शेखावत, श्रवण मेंगवाल, रामेशवर भीच्छर, पप्पू स्वामी, दौलत राम तेतरवाल, केशर देव शर्मा, ताराचन्द भीच्छर, कजोड भीच्छर, भंवर लाल धायल, पूर्व सरपंच रामसिह सहित लोगों का कहना है कि पिछले दस दिनों से आठ दस घंटे रोज दिन में विद्युत सप्लाई बंद रहती है। प्रात: 8 बजे कटौती के बाद शाम पांच या छह बते तक आती है। इससे लोगों को परेशानी होती है।