सुखाने के लिए क्लिप तक नहीं
एसके अस्पताल के एक्सरे विंग में रोजाना औसतन 110 से 125 एक्सरे होते हैं। इन एक्सरे को सुखाने के लिए लोहे की विशेष प्रकार की क्लिप की जरूरत होती है लेकिन स्थानीय प्रबंधन की सोच का नतीजा है कि एक्सरे फिल्मों को सुखने के लिए क्लिप तक नहीं है। मजबूरी में एक्सरे को इधर-उधर खिडकियों या बैड पर रखकर सुखाया जाता है। नतीजन कई बार हवा से नीचे गिरने से एक्सरे की गुणवत्ता ही गिर जाती है।