23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर को ऐसे तो कैसे मिलेगा स्वास्थ्य लाभ मरीज होते रहे परेशान ,जानिए क्यों

इधर प्रबंधन बजट के अभाव में एक्सरे फिल्मों की खरीद करने में असमर्थता जता रहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
sk hospital, sikar

सीकर. मेडिकल कॉलेज से अटैच जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए सुविधा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रबंधन का दावा बेमानी साबित हो रहा है। बानगी है कि अस्पताल में लम्बे समय से डिजीटल एक्सरे के लिए फिल्मे नहीं है। रही सही कसर मेन्यूअली एक्सरे के लिए दो प्रकार की फिल्में खत्म हो गई है। ऐसे में मरीजों को डिजीटल एक्सरे नहीं मिल रहे हैं और मजबूरी में बाहर से निजी लैब में जाना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशान आर्थोपेडिक्स के मरीजों को हो रही है। इधर प्रबंधन बजट के अभाव में एक्सरे फिल्मों की खरीद करने में असमर्थता जता रहा है।


सुखाने के लिए क्लिप तक नहीं

एसके अस्पताल के एक्सरे विंग में रोजाना औसतन 110 से 125 एक्सरे होते हैं। इन एक्सरे को सुखाने के लिए लोहे की विशेष प्रकार की क्लिप की जरूरत होती है लेकिन स्थानीय प्रबंधन की सोच का नतीजा है कि एक्सरे फिल्मों को सुखने के लिए क्लिप तक नहीं है। मजबूरी में एक्सरे को इधर-उधर खिडकियों या बैड पर रखकर सुखाया जाता है। नतीजन कई बार हवा से नीचे गिरने से एक्सरे की गुणवत्ता ही गिर जाती है।