14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैंने बहुत बड़ा पाप किया, मुझे फांसी की सजा मिलनी चाहिए’…जुड़वा बेटियों के हत्या के आरोपी पिता का निकाला जुलूस

नीमकाथाना में दो मासूम जुड़वा बेटियों की हत्या करने की आरोपी पिता अशोक को न्यायालय में पेश करने से पहले रविवार को जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक उसका जुलूस निकाला गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Mar 30, 2025

सीकर। नीमकाथाना शहर के संतोषी माता मंदिर के पीछे स्थित वार्ड 31 में दो मासूम जुड़वा बेटियों की हत्या करने की आरोपी पिता अशोक को न्यायालय में पेश करने से पहले रविवार को जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक उसका जुलूस निकाला गया। पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

उसने कहा, मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हूं। मैंने बहुत बड़ा पाप किया है और मुझे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मैं बहुत बेकार आदमी हूं और अब किसी को मुंह नहीं दिखा सकता। उसने यह भी कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान था और अपने खराब समय के चलते यह जघन्य अपराध कर बैठा।

पुलिस ने आरोपी को जनता के सामने इसलिए लाया ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके और अपराधियों को कड़ा संदेश दिया जा सके। इस दौरान पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा रही और थानाधिकारी सुनीता बायल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। थानाधिकारी ने बताया कि 27 मार्च को अशोक ने अपनी मासूम जुड़वा बेटियों को फर्श पर पटककर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : खौफनाक : बेटे की चाहत में पिता ने जुड़वा बेटियों को मार डाला, सबूत छिपाने के लिए दफनाया, भयावह दृश्य देख चीखने लगी मां

बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र की चाहत रखता था, लेकिन जब उसकी पत्नी अनीता ने बेटियों को जन्म दिया तो वह नाराज हो गया। घटना वाले दिन अनीता अपनी सास बनारसी देवी के तानों को सुन रही थी, जिसमें उसे बेटियां पैदा करने को लेकर ताने मारे जा रहे थे।

इस बार अनीता ने जब जवाब दिया तो अशोक आगबबूला हो गया। सास के उकसाने पर अशोक ने पहले अनीता के साथ मारपीट की और फिर अपनी मासूम बेटियों को उठाकर फर्श पर पटक दिया। रविवार को कोर्ट ने आरोपी पिता को जूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।