READ MORE AT : नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज
उल्लेखनीय है कि युवती विधायक शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन से रामसा पीर नवलगढ़ परिसर में धरने पर बैठी है। युवती ने बताया कि नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। धरने को कई लोगों ने समर्थन दिया है।
पीडि़ता ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो अनशन किया जाएगा। वहीं गाड़ी में तोडफोड़ व मारपीट करने का 13 लोगों पर दर्ज करवाया गया मुकदमा वापस लिया जाए।
कई ऑडियो-वीडियो वारयल
नवलगढ़ की सियासत में भूचाल ला देने वाला यह मामला उस समय सामने आया जब पीडि़त युवती ने अपना एक वीडियो जारी किया और उसमें नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पर कई आरोप लगाए और लोगों से न्याय दिलवाने के लिए मदद की अपील की।
युवती का वीडियो सामने आने के बाद कई ऑडियो भी जारी हुए। यह मुद्दा इन दिनों न केवल नवलगढ़ की राजनीति में गरमाया हुआ है बल्कि सोशल मीडियो में ऑडिया-वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं।